17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के टूरिस्टों का स्वागत करेंगे ‘ओमपुरी’! सुनाएंगे किस्से और कहानियां

ओमपुरी की आवाज़ में हुसैनाबाद की ऐतिहासिक खूबसूरती पर्यटकों  को नवाबों के समय की याद दिलाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Sep 29, 2016

satkhanda lucknow

satkhanda lucknow

लखनऊ। पुराने लखनऊ में स्थित सतखंडा की ऊंचाई से खड़े होकर पुराने लखनऊ का नज़ारा अदबुध होगा। इस नज़ारे में चार चाँद लगाएगी बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ओमपुरी की आवाज। चार मंज़िला सतखंडा से छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाज़ा, घंटाघर जैसी ऐतिहासिक इमारतें दिखती हैं।

सतखंडा में जब पर्यटकों का प्रवेश होगा तो उन्हें एक उपकरण के साथ हैडफ़ोन दिया जाएगा। सतखंडा में अलग अलग खिड़कियों से अलग इमारतों का नज़रा देखा सकता है। उन्ही खिड़कियों पर एक नंबर का डिस्प्ले होगा जिसे दिए गए उपकरण पर डायल करने से खिड़की से दिखने वाली ऐतिहासिक इमारत की पूरी कहानी ओमपुरी की आवाज़ में सुनाई देगी। इसके साथ ही इन ऐतिहासिक इमारतों की 15 मिनिट की डाक्यूमेंट्री भी चलाई जाएगी जिससे इन इमारतों को और करीबी से समझा जा सकेगा। इसके अलावा सतखंडा की चारों मंज़िलों को एलईडी लाइटों से समझाया जाएगा जिससे इसकी खूबसूरती भी बढ़ेगी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनूप यादव ने बताया कि ओमपुरी की आवाज़ में हुसैनाबाद की ऐतिहासिक खूबसूरती पर्यटकों को नवाबों के समय की याद दिलाएगी। डॉक्यूमेंटरी को प्रोजेक्ट करने के लिए 5 स्क्रीनों का इंतज़ाम किया जा रहा है।

बताते चलें कि नवाबी नगरी में को और निखारने के लिए प्राधिकरण बॉलीवुड कलाकारों का सहारा ले रहा है। इससे पहले जेपी इंटरनेशनल के म्यूज़िम ब्लॉक में ऑडियो गाइड के लिए 'बिग बी' अमिताभ बच्चन की आवाज़ रिकॉर्ड की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग