लखनऊ। पुराने लखनऊ में स्थित सतखंडा की ऊंचाई से खड़े होकर पुराने लखनऊ का नज़ारा अदबुध होगा। इस नज़ारे में चार चाँद लगाएगी बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ओमपुरी की आवाज। चार मंज़िला सतखंडा से छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाज़ा, घंटाघर जैसी ऐतिहासिक इमारतें दिखती हैं।
सतखंडा में जब पर्यटकों का प्रवेश होगा तो उन्हें एक उपकरण के साथ हैडफ़ोन दिया जाएगा। सतखंडा में अलग अलग खिड़कियों से अलग इमारतों का नज़रा देखा सकता है। उन्ही खिड़कियों पर एक नंबर का डिस्प्ले होगा जिसे दिए गए उपकरण पर डायल करने से खिड़की से दिखने वाली ऐतिहासिक इमारत की पूरी कहानी ओमपुरी की आवाज़ में सुनाई देगी। इसके साथ ही इन ऐतिहासिक इमारतों की 15 मिनिट की डाक्यूमेंट्री भी चलाई जाएगी जिससे इन इमारतों को और करीबी से समझा जा सकेगा। इसके अलावा सतखंडा की चारों मंज़िलों को एलईडी लाइटों से समझाया जाएगा जिससे इसकी खूबसूरती भी बढ़ेगी।