
Film actress Shabana Azmi
लखनऊ. फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता Sabana Azami ने फिल्म 'पद्मावती' का विरोध करने वालों और फिल्म से जुड़े लोगों को धमकी देने वालों को गुंडा करार दिया है। लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित लखनऊ साहित्य महोत्सव (Lucknow Literature Festival) में फिल्म पद्मावती पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन से जुडे एक सवाल के जवाब में शबाना ने कहा कि गुंडों पर बोलकर मैं अपना समय खराब नहीं कर सकती। लखनऊ साहित्य महोत्सव (Lucknow Sahitya Mahotsav) में 'भारत में नारीवाद' विषय पर वक्ता के रूप में बोलते हुए एक सवाल के जवाब में शबाना आज़मी ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
धार्मिक आधार पर विभाजन का आरोप
फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी ने Padmavati पर उठे सवाल के जवाब में कहा कि यह पूरा विरोध राजनैतिक रूप से संरक्षण प्राप्त है। धार्मिक आधार पर लोगों को ध्रुवीकृत करने की कोशिश की जा रही है। फिल्म का विरोध करने वाले किस सम्मान की बात उठा रहे हैं ? उनका सम्मान तब नहीं जाता जब बेटियां ज़िंदा दफना दी जाती हैं। तब सम्मान नहीं जाता जब महिलाओं को खाने को नहीं मिलता। उनका सम्मान तब भी नहीं जाता जब लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए बराबरी का मौक़ा नहीं मिलता। अब फिल्म के नाम पर सम्मान की बात उठा रहे हैं। ये सांप्रदायिक लोग हैं। इन्हें कानून पर भरोसा नहीं है। ऐसे गुंडों पर बोलकर मैं अपना समय ख़राब नहीं कर सकती।
कई वक्ताओं ने रखे विचार
कार्यक्रम में नारीवाद विषय पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मेजर जनरल विभा दत्त, अधिवक्ता और बसपा नेत्री बुलबुल गोदियाल, प्रोफेसर उपिंदर सिंह ने भी विषय से जुड़े अन्य पहलुओं पर अपनी राय रखी। कार्यक्रम में जाने माने गीतकार जावेद अख्तर , अभिनेता Pankaj Kapoor सहित बड़ी संख्या में लेखन जगत से जुड़े लोग व साहित्यप्रेमी मौजूद रहे। विमर्श सत्र के दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी वक्ताओं ने दिए।
Published on:
19 Nov 2017 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
