
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में अपने गाने से धमाल मचाने वाले शिवम पाठक हाल मे राजधानी लखनऊ आए। शिवम ने अब तब फिल्म पदमावत, सत्याग्रह, जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है। पेशे से प्रोफेशनल सिंगर एवं म्यूजिक डॉयरेक्टर शिवम पाठक ने राजधानी लखनऊ में अपना गाना रिकार्ड कराया। फिल्म पद्मावत का गाना खली बली बहुत लोकप्रिय हुआ था।
शिवम ने शहर के एक ओंकार रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कराया। उन्होंने दो गीतों के लिए अपनी आवाज दी। जिसके बोल विक्की सिंह ने लिखे हैं। इसमें एक गीत में संगीतकार कमल तामांग ने दिया है। इससे पहले कमल ने गाने ‘शाम जब हो जाती है.. में असिस्टेंट म्यूजिक डॉयरेक्टर के तौर पर संगीत दिया है।
इन दोनों गीतों को दीपक सोनी व अविनाश सामरिया ने रिकॉर्ड किया है। जल्दी ही ये दोनों गीत वीडियो अल्बम में आने वाले हैं। जिसको मेगाबाक्स प्रोडक्शन के मालिक अमरेन्द्र चौधरी जल्दी लाएंगे। रिकार्डिंग पर सिंगर शिवम पाठ ने एक ओंकार रिकॉर्डिंग स्टूडियो की काफी तारीफ की और कहा कि काम कर के बहुत अच्छा लगा । पूरी टीम अपने काम में माहिर है।
Updated on:
26 Nov 2021 05:28 pm
Published on:
26 Nov 2021 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
