20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अखिलेश की ‘ड्रीम सिटी’ में आप भी लें अपना आशियाना

राजधानी में बन रही अखिलेश की ड्रीम सिटी सीजी सिटी में अपना खुद का आशियाना लेने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Jul 12, 2016

flats in CG city

flats in CG city

लखनऊ. राजधानी में बन रही अखिलेश की ड्रीम सिटी सीजी सिटी में अपना खुद का आशियाना लेने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण आगामी 15 जुलाई से सीजी सिटी में प्रस्तावित 864 फ्लैटों के लिए आवंटन खोलने जा रहा है। यहां ईडब्लूएस और एलआईजी फलेट्स का निर्माण कराया जाएगा।

कितनी होगी कीमत

यह फ्लैट्स 9.8 लाख से 18.4 लाख की कीमत के होंगे। ईडब्लूएस कृतिका में चार श्रेणी के 352 फ्लैट्स होंगे जो 9.8 लाख से 10.3 लाख तक के होंगे। वही एलआईजी फ्लैट्स स्वाति नाम से बनाए जाएंगे जो 15.9 लाख से 18.4 लाख की कीमत के होंगे।

प्राइम लोकेशन

इन फ्लैटों की लोकेशन काफी ख़ास होगी। गोमती नगर विस्तार में बन रहे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और आईटी सिटी के बीच इन फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। आने वाले समय में यह जगह लखनऊ की प्राइम लोकेशन्स में से एक होगी।

बनेगी पार्किंग

राजधानी में बढ़ती गाड़ियों की संख्या और उसकी ज़रूरत को देखते हुए इन फ्लैटों में कार और टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। पार्किंग स्पेस के अलग से शुल्क लगेगा।

आसान किश्तों पर मिलेंगे फ्लैट

प्राइम लोकेशन में बन रहे इन फ्लैटों को आसान किश्तों में ले सकेंगे। इसके लिए 525 रुपए में फॉर्म लिया जा सकता है। साथ ही आवंटन के 1 महीने के अंदर 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। बाकी राशि 24 महीनों में 8 तिमाही किश्तों में जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें

image