
बॉर्डर 2 फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में भी होगी
Cinema News:प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल की बॉर्डर-2 फिल्म की नए साल में शूटिंग शुरू होने वाली है। उत्तराखंड सरकार से अनुमति के बाद देहरादून के मसूरी-किमाड़ी रोड समेत कुछ अन्य लोकेशन पर सेट बनाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में नए साल में बड़े बजट की कई और बॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग होने जा रही है। नए साल में उत्तराखंड में सितारों की महफिल सजने वाली है। शूटिंग के लिए बॉलीवुड के कई सितारे उत्तराखंड आएंगे। बॉर्डर फिल्म सनी देओल के कॅरियर की श्रेष्ठ फिल्मों में शुमार है। जेपी दत्ता निर्देशित यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसके भाग-दो के निर्देशन की कमान उन्होंने ‘केसरी’ फिल्म फेम अनुराग सिंह को सौंपी है। शूटिंग को लेकर फिल्म प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। सभी फैंस अपने सितारों को नजदीक से देखने को बेताब नजर आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि बॉर्डर-2फिल्म के लिए दून के अलावा कुछ और लोकेशन भी तय की जा सकती हैं।
ब्लॉक बास्टर फिल्म बॉर्डर की शूटिंग साल 1997 में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम में भी हुई थी। उस फिल्म की शूटिंग के लिए सनी देओल, तब्बू सहित कई स्टार जागेश्वर धाम पहुंचे हुए थे। जागेश्वर में लकुलीश मंदिर के पास फिल्म का सेट तैयार किया गया था। सनी देओल और नायिका के कई सीन यहां पर शूट किए गए थे। उस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया भी जागेश्वर आई थी। उसके बाद डिंपल कई बार जागेश्वर में पूजा अर्चना के लिए आ चुकी हैं। पिछले साल अक्षय कुमार भी पूजा-अर्चना के लिए जागेश्वर धाम आए थे।
जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता दो साल से बॉर्डर-2 की कहानी पर काम कर रही थीं। इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ समेत कई सितारे नजर आएंगे। प्री-प्रोडक्शन से जुड़ी टीम के एक सदस्य के मुताबिक, जनवरी से दून में एक महीने से अधिक समय तक शूटिंग होगी। मसूरी किमाड़ी रोड और एक अन्य जगह नदी किनारे की लोकेशन तय हो चुकी है, जिसे भारत-पाक बॉर्डर के रूप में दिखाया जाएगा। इस फिल्म को 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने की योजना है।
Updated on:
12 Dec 2024 09:06 am
Published on:
12 Dec 2024 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
