इस
दिन बृहस्पतेश्वर महादेव जी की पूजा होती है। दिन में एक समय ही भोजन
करें। पीले वस्त्र धारण करें, पीले पुष्पों को धारण करें। भोजन भी चने की
दाल का होना चाहिए। नमक नहीं खाना चाहिए। पीले रंग का फूल, चने की दाल,
पीले कपड़े और पीले चन्दन से पूजा करनी चाहिए। पूजन के बाद कथा सुननी
चाहिए।