24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी कुंडली में Guru Dosha है तो कराइये समाधान Guru Dosha Nivaran Upay और Mantra के द्वारा

जिस किसी की कुंडली में Guru Dosha और Brahaspati Mahadasha चल रही होती है, तो ये हैं Guru Dosha Nivaran Upay

3 min read
Google source verification

image

Ritesh Singh

Jul 06, 2017

Guru Chandal Dosh

Guru Chandal Dosh

लखनऊ.
भगवान बृहस्पति सभी देवताओं के गुरू हैं, जिस किसी की कुंडली में
Brahaspati Mahadasha चल रही होती है तो अनेकों प्रकार की परेशानियों का
सामना करना पड़ता है, क्योकि उसकी कुंडली में Guru Dosha होता है तो ऐसी
किसी भी समस्या का समाधान Guru Dosha Nivaran Upay और Mantra के द्वारा
किया जाता हैं ।


अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह का दोष ( Guru
Chandal Dosh ) है जिसके कारण आपकी शादी और भाग्य जैसी समस्याओं का सामना
करना पड रहा है और यदि आपके अनूकुल स्थितियां होते हुए भी आपके विवाह में
समस्या उत्पन्न हो रही है तो गुरुवार का दिन आपके लिए शुभ हो सकता है। कभी
कभी ऐसा बृहस्पति महादशा में भी होता है.


Brihaspati Mahadasha, Jupiter Mahadasha Remedies in Hindi - गुरु दोष निवारण और शान्ति के उपाय


गुरु
दोष के शान्ति के लिए गुरुवार को कुछ उपाय करें जिससे आपको अपने काम में
सफलता जरुर मिलेगी, क्योंकि गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु ब्रहस्पति देव
का होता है। गुरु आपके वैवाहिक और भाग्य का कारक ग्रह है। साथ ही यह दिन
सत्यनारायण भगवान का भी होता है अगर आप उन्हे मानते हो तो उनकी भी पूजा कर
सकते है। जानिए ऐसे उपाय के बारें में जिसे गुरुवार के दिन करनें से गुरु
ग्रह के दोष दूर हो जाएगे साथ ही आपको धन-धान की प्राप्ति होगी।


गुरूवार
को भगवान बृहस्पति देव की पूजा का विधान माना गया है। इस दिन पूजा करने से
धन, विद्या, पुत्र तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। परिवार मे सुख
और शांति का समावेश होता है।

ज्योतिषों का मानना है कि जिन जातकों के विवाह में बाधाएं उत्पन्न हो रही हो उन्हें गुरूवार का व्रत करना चाहिए।


आज के दिन यह करें काम दूर होगी हर समस्या


इस
दिन बृहस्पतेश्वर महादेव जी की पूजा होती है। दिन में एक समय ही भोजन
करें। पीले वस्त्र धारण करें, पीले पुष्पों को धारण करें। भोजन भी चने की
दाल का होना चाहिए। नमक नहीं खाना चाहिए। पीले रंग का फूल, चने की दाल,
पीले कपड़े और पीले चन्दन से पूजा करनी चाहिए। पूजन के बाद कथा सुननी
चाहिए।


इस व्रत से बृहस्पति जी खुश होते है तथा धन और विद्या का लाभ होता है। यह व्रत महिलाएं आवश्य करें। व्रत मे केले का पूजन होता है।


इसी दिन विवाह में , शुभ कार्य में बाधा आ रही हो तो शुभ पोटली यन्त्र सहित पूजा करके रखने से बाधा दूर होती है ।


शादी योग्य लड़के , लड़कियो को पूजित गुरु यन्त्र , कवच पहनने से भी शास्त्र अनुसार लाभ मिलता है।


जाने अपना राशिफ़ल कैसा रहेगा दिन


पंडित
शक्ति मिश्रा कहते हैंकि 'दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः
सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा
होती है। चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।


मेष
चोट, चोरी व विवाद से हानि संभव है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी रखें। हानि होगी।

वृष
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे। जोखिम उठाने व जल्दबाजी से बचें।

मिथुन
यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक पीड़ा संभव है। भूमि व भवन आदि की खरीद-फरोख्त संभव है। उन्नति होगी।

कर्क

संबंधित खबरें

वाणी पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन सामने आएगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा।

सिंह
घर व बाहर तनाव रहेगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। जोखिम न लें।

कन्या
बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश, नौकरी व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे।

तुला
शुभ समाचार मिलेंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। सम्मान बना रहेगा। विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। जोखिम न लें।

वृश्चिक
भाग्योन्नति के प्रयास सफल होंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कुसंगति से हानि होगी, बचें।
धनु
अपव्यय होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न लें। चोरी से हानि संभव है।

मकर
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। यात्रा व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।
कुंभ
घर में तनाव संभव है। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान बढ़ेगा।

मीन
कुसंगति से बचें। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। धनार्जन होगा। कष्ट संभव है।