Lucknow News: अपोलोमेडिक्स अस्पताल में ब्रेड डेड 43 वर्षीय महिला रेखा की किडनी ने दो लोगों को जीवन की नई दिशा दी। जहां रेखा महिला के घरवालों ने किडनी और लीवर दान करने का फैसला लिया है। 9 May को 43 साल की महिला को बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल के ICU में भर्ती किया गया था। हालत बिगड़ने के बाद 11 मई की देर रात उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।