28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया निर्देश

UP News: यूपी में नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार ने एक और अहम पहल किया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Nov 02, 2023

brajesh_pathak_tweet_news.jpg

मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया निर्देश

UP News: यूपी में नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार ने एक और अहम पहल किया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को नशा मुक्ति केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं। बता दें, सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी चल रही है। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अधिक से अधिक डॉक्टर तैयार किए जाना है और साथ ही राज्य की स्वास्थ व्यवस्था को दुरुस्त करना है। इसके साथ ही रोगियों को घर के नजदीक और कम समय में बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है।

सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र
राज्य को नशा मुक्त बनाने के क्रम में तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की प्लानिंग है। यह केंद्र मानसिक स्वास्थ्य या मेडिसिन विभाग के तहत चलेंगे। नशा को जड़ से छोड़ने की इच्छा रखने वाले लोग इस केंद्र में आकर अपना इलाज करा नशा मुक्त हो सकेंगे।

गाजीपुर में खुला नशा मुक्ति केंद्र
ब्रजेश पाठक ने बताया की डॉक्टर की सलाह पर रोगियों को दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अगर उन्हें भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो उन्हें भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही अलग अलग जिलों में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि हाल ही में गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत की गई। अब धीरे-धीरे बाकी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।