19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजभूषण सिंह मामले में सपा- कांग्रेस के नेता बोले, पीएम मोदी ऐसा कारवाई करें कि मिसाल बने

यूपी के विपक्षी दल पीएम मोदी से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करवाई करने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 20, 2023

sunil_yadav.jpg

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी ने पीएम मोदी से मांग की उन्हें तत्काल रूप से रेसलिंग संघ के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा यूपी कांग्रेस ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कारवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर यूपी के विपक्षी दल बोले- इसे राजनीतिक ना समझे
ऐसे मामले में बीजेपी नेता क्यों होते हैं आरोपी?

सामाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “ओलंपिक और दूसरी प्रतियोगिताओं में हमारे देश के लिए खेलने वाली लड़कियों को अपने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यह दुर्भाग्य की बात है।”

उन्होंने कहा “मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं। इस मामले में स्वयं संज्ञान लें और बृजभूषण सिंह तुरंत इस पद से बर्खास्त करें। इसके साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उचित जांच की जानी चाहिए। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि ऐसे मामलों में भाजपा नेता आरोपी क्यों होते हैं, क्यों महिलाओं के खिलाफ अपराध होते हैं।”


‘बीजेपी ऐसी कारवाई करें कि ‘बेटी बचाओ’ जैसे नारे सिर्फ प्रचार के लिए नहीं हैं'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने गुरुवार को कहा, “बृजभूषण सिंह को डब्ल्यूएफआई से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के पास यह सही मौका है कि वह वास्तव में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर गंभीर है। जिससे यह साबित हो कि ‘बेटी बचाओ’ जैसे नारे सिर्फ प्रचार के लिए नहीं हैं।'


तीन बार की राष्ट्रमंडल चैम्पियन विनेश फोगाट, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत भारत के शीर्ष पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार दो दिन से धरने पर बैठे हैं। वें लोग डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर यूपी के विपक्षी दल बोले- इसे राजनीतिक ना समझे