21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest: “गंगा में मेडल बहाने से नहीं मिलेगी मुझे फांसी”, पहलवानों के प्रदर्शन पर आया बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान

Wrestlers Protest: गंगा में मेडल बहाने को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "यदि मेरे ऊपर लगाए गए एक भी आरोप सही साबित हो गए तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

May 31, 2023

BJP MP Brij Bhusan,Brijbhushan Singh,Brijbhushan Singh

BJP MP Brij Bhusan

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते दिन साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित धरने पर बैठे कई पहलवान अपने अपना मेडल विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे थे। इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने मेडलों का विसर्जन करने जा रहे पहलवानों को बीच रास्ते में ही रोक लिया और उन्हें समझा-बुझा कर उनके पदक अपने पास रख लिए। इसके साथ ही नरेश टिकैत ने मामले से संबंधित अधिकारियों को 5 दिनों का अल्टिमेटम दिया है।

गंगा में मेडल विसर्जित करने से मुझे फांसी नहीं मिलने वाली
गंगा में मेडल बहाने को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "यदि मेरे ऊपर लगाए गए एक भी आरोप सही साबित हो गए तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। किसी को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। मैं आज भी अपने बात पर अड़ा हूँ। सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही तो ये लोग (धरना पर बैठे पहलवान) अपने मेडल गंगा में विसर्जित करने जा रहे हैं। गंगा में विसर्जित करने से बृजभूषण शरण सिंह को फांसी नहीं मिलने वाली है। मेरे खिलाफ सबूत हैं तो कोर्ट में पेश करो और तब न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे स्वीकार है।"