15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSP प्रमुख मायावती ने सरकार पर किया जोरदार हमला, कहा- बस हवा-हवाई दावे कर रहे हैं

BSP प्रमुख मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। मायावती ने कहा कि सरकारें बस हवा-हवाई दावे कर रही है जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आइए बताते हैं मायावती ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Mar 06, 2025

BSP, Mayawati, BSP Strategy, Mayawati, BSP Chief Mayawati

मायावती।

BSP: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होने केंद्र और राज्य सरकार को उनकी नीतियों और बजट को लेकर घेरा। इसके साथ-साथ मायावती ने सपा और कांग्रेस कर भी निशाना साधा।

मायावती ने क्या कहा ? 

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "हालांकि मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार यह दावा करते नहीं थकती कि यूपी देश का विकास इंजन है, लेकिन आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों के मामले में यहां के लोगों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है।”

सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं 

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आगे कहा “केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश सरकार के पास भी धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन यह बेहद चिंता की बात है कि इसका उपयोग यहां की गरीब जनता के लाभ, कल्याण और जीवन में सुधार के लिए सही तरीके से नहीं हो रहा है।"