
BSP Candidate Indu Chaudhary
UP Lok Sabha Election 2024: बसपा ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र से डॉ. इंदु चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। डॉ. इंदु तेज- तर्रार और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं। बसपा से टिकट मिलने के बाद बॉयकट बाल रखने वाली डॉ. इंदु चौधरी लालगंज में सक्रिय हो गई हैं। वह लगातार जनसभाएं कर रही हैं और लोगों मिल रही हैं। 2019 में लालगंज से बसपा सांसद संगीता आजाद ने जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले महीने वह भाजपा में शामिल हो गईं।
डॉ. इंदु चौधरी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की संकाय सदस्य हैं। अब उन्होंने बसपा से अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की है। डॉ. इंदु चौधरी का कहना है कि उन्हें बसपा की विचारधारा पसंद है। वह कहती हैं कि मैं बहुजन समुदाय के हित में काम करते हुए मायावती और कांशीराम के मिशन को जारी रखूंगी। मैं एक दशक से दलितों के उत्थान में सक्रिय हूं। वह कहती है, "बहुजन समाज के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगी और ऐसा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। मुझे यह मौका देने के लिए मैं बसपा अध्यक्ष की आभारी हूं।"
रेलवे कॉलोनी में बीता इंदु चौधरी का बचपन
अंबेडकर नगर जिले के निकसपुर गांव में जन्मीं इंदु का बचपन लखनऊ की रेलवे कॉलोनी में बीता। यहां उनके पिता नौकरी करते थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा इंटरमीडिएट तक एक निजी स्कूल से पूरी की, उसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए, बीएड, एमए और पीएचडी की डिग्री हासिल की।
सैनिक स्कूल में सेवाएं दे चुकी है इंदु चौधरी
डॉक्टरेट करते समय इंदु चौधरी को सैनिक स्कूल में अंग्रेजी शिक्षिका के पद के लिए चुना गया। इस स्कूल में उन्होंने दो साल तक सेवा दी। उसके बाद उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया। वह अपने शैक्षणिक कर्तव्यों के अलावा वह सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करने में सक्रिय रही हैं।
Updated on:
05 Apr 2024 09:53 am
Published on:
05 Apr 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
