31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती के भतीजे ने अखिलेश यादव को कहा तानाशाह, बताया चुनाव हारने का कारण

Akhilesh Yadav के बयान पर मायावती के भतीजे आकाश आनंद की प्रतिक्रिया आई है। आकाश ने शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Mar 13, 2023

Mayawati's nephew Akash Anand reaction on Akhilesh Yadav

मायावती के भतीजे आकाश आनंद

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने BSP पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि BSP के प्रत्याशी BJP के कार्यालय से तय होते हैं। अब इसपर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पलटवार किया है। आकाश ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर अखिलेश को जवाब दिया है।

आकाश आनंद ने कहा, "माननीय अखिलेश यादव जी आपका ये बयान आपकी मानसिक कुंठा को दर्शाता है। राजनैतिक गलियारों के साथ-साथ आपके कार्यकर्ता भी ये जानते हैं कि आप चुनाव इसलिए हारे क्योंकि आपके चाचा आपके तानाशाही अंदाज के खिलाफ चुनाव लड़े थे।” इस पोस्ट के जरिए आकाश आनंद ने शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा है।

क्या था अखिलेश यादव का बयान
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था, "बसपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और उसके संस्थापक कांशीराम के रास्ते से भटक गई है। बसपा ने भाजपा के साथ सांठगांठ की हुई है। उसकी बी-टीम के रूप में काम करती है। पिछले विधानसभा चुनावों में, बीजेपी दफ्तर ने बसपा के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया। बसपा के उम्मीदवार जीत के लिए नहीं, बल्कि सपा के उम्मीदवारों को जीतने से रोकने के लिए मैदान में उतारे गए थे।”

बदनाम करने के लिए की जा रही है छापेमारी
अखिलेश यादव ने कहा था, "CBI, ED और आयकर विभाग की ओर से सभी छापेमारी राजनीतिक मंशा से विपक्षी नेताओं के यहां की जा रही हैं। विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है, क्योंकि वे सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं।”

यह भी पढ़ें: भतीजे ने उत्‍तराखंड में बुआ को बेच डाला, चार बच्चों का किया अपहरण

उन्होंने कहा था, "विपक्ष को बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन जनता जागरूक है और समझती है कि सभी छापे आगामी लोकसभा चुनावों से प्रेरित हैं। BJP राजनीतिक छापों के लिए जांच एजेंसियों के इस्तेमाल में कांग्रेस की राह पर चल रही है और उसका हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा।”

Story Loader