
मायावती के भतीजे आकाश आनंद
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने BSP पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि BSP के प्रत्याशी BJP के कार्यालय से तय होते हैं। अब इसपर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पलटवार किया है। आकाश ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर अखिलेश को जवाब दिया है।
आकाश आनंद ने कहा, "माननीय अखिलेश यादव जी आपका ये बयान आपकी मानसिक कुंठा को दर्शाता है। राजनैतिक गलियारों के साथ-साथ आपके कार्यकर्ता भी ये जानते हैं कि आप चुनाव इसलिए हारे क्योंकि आपके चाचा आपके तानाशाही अंदाज के खिलाफ चुनाव लड़े थे।” इस पोस्ट के जरिए आकाश आनंद ने शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा है।
क्या था अखिलेश यादव का बयान
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था, "बसपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और उसके संस्थापक कांशीराम के रास्ते से भटक गई है। बसपा ने भाजपा के साथ सांठगांठ की हुई है। उसकी बी-टीम के रूप में काम करती है। पिछले विधानसभा चुनावों में, बीजेपी दफ्तर ने बसपा के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया। बसपा के उम्मीदवार जीत के लिए नहीं, बल्कि सपा के उम्मीदवारों को जीतने से रोकने के लिए मैदान में उतारे गए थे।”
बदनाम करने के लिए की जा रही है छापेमारी
अखिलेश यादव ने कहा था, "CBI, ED और आयकर विभाग की ओर से सभी छापेमारी राजनीतिक मंशा से विपक्षी नेताओं के यहां की जा रही हैं। विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है, क्योंकि वे सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं।”
उन्होंने कहा था, "विपक्ष को बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन जनता जागरूक है और समझती है कि सभी छापे आगामी लोकसभा चुनावों से प्रेरित हैं। BJP राजनीतिक छापों के लिए जांच एजेंसियों के इस्तेमाल में कांग्रेस की राह पर चल रही है और उसका हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा।”
Published on:
13 Mar 2023 06:40 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
