बसपा नेता राज बहादुर सिंह कांग्रेस में शामिल, उमेश कुमार डीआईजी के पद से हुए है रिटायर, बीएसपी सरकार में मंत्री रहे हैं राज बहादुर सिंह।
बसपा सरकार में मंत्री रहे राज बहादुर सिंह ने ज्वाइन किया कांग्रेस। पूर्व आईपीएस उमेश सिंह ने कांग्रेस पार्टी किया जॉइन। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व में ली पार्टी सदस्यता। अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ किया शामिल हुए। उमेश कुमार डीआईजी के पद से हुए है रिटायर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में जॉइनिंग का दौर जारी। उमेश कुमार डीआईजी के पद से हुए है रिटायर।
इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं बल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।
अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।