
बसपा ने खेला मुस्लिम कार्ड
BSP ने लखनऊ से अपने मेयर प्रत्याशी की घोषणा, शाहीन बानो, के नाम का किया ऐलान। बसपा के एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने कहा कि बसपा ने घोषित किया लखनऊ मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो को बनाया अपना उम्मीदवार।
शाहीन बानो मोहम्मद सरवन मालिक की पत्नी है सरवन मालिक 172 उत्तरी विधानसभा से लड़ चुके है चुनाव। लखनऊ के 30 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की।
बीएसपी ने 30 पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की
अटल बिहारी वाजपेई वार्ड से सुमन गौतम प्रत्याशी
शारदा नगर द्वितीय से अन्जू गौतम BSP प्रत्याशी
महाराजा बिजली पासी वार्ड से कमला कश्यप
सरोजनी नगर प्रथम वार्ड से रन्नो देवी प्रत्याशी
खरिका प्रथम वार्ड से माया चौधरी BSP प्रत्याशी
खरिका द्वितीय वार्ड से सरोज देवी BSP प्रत्याशी
हिन्द नगर वार्ड से दिलीप रावत BSP प्रत्याशी
विद्यावती तृतीय से सावित्री देवी BSP प्रत्याशी
विद्यावती प्रथम वार्ड से सोमलता BSP प्रत्याशी
न्यू हैदर तृतीय वार्ड से अमित सिंह यादव प्रत्याशी
कल्याण सिंह वार्ड से सर्वेश कुमार BSP प्रत्याशी
न्यू हैदर द्वितीय वार्ड से पुत्ती लालवर्मा प्रत्याशी
न्यू हैदर प्रथम वार्ड से कैसर जहां BSP प्रत्याशी
जानकीपुरम प्रथम से कंचन मिश्रा BSP प्रत्याशी
फैजुल्लागंज प्रथम से कीर्ति सिंह BSP प्रत्याशी
इंदिरा प्रियदर्शिनी से रुचि राजपूत BSP प्रत्याशी
बाबू जगजीवन राम वार्ड से कुलदीप वर्मा प्रत्याशी
मालवीय नगर वार्ड से विशाल कुमार काशी प्रत्याशी
अम्बेडकरनगर वार्ड से उर्मिला बौद्ध BSP प्रत्याशी
शहीद भगत सिंह द्वितीय वार्ड से राजपाल रावत
शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड से अंजली मौर्य
चिनहट प्रथम से दुर्गेश प्रजापति BSP प्रत्याशी
जानकीपुरम तृतीय से बाबूलाल रावत BSP प्रत्याशी
चिनहट द्वितीय से शिवा भारती BSP प्रत्याशी
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से राम विलास प्रत्याशी
खरगापुर सरसवां वार्ड से अमित गौतम प्रत्याशी
भरवारा मल्हौर वार्ड से मोल्हे राम गौतम प्रत्याशी.
Published on:
14 Apr 2023 06:28 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
