लखनऊ.बसपा सुप्रीमों चुनाव 2017 में किसी भी तरह से पीछे रहने के मूड में नहीं हैं। इस बार प्रदेश की जनता का जनमत अपनी तरफ लाने के लिए वह जितना ज़मीनी तैयारी कर रही हैं उससे ज्यादा वह हाईटेक तैयारियों में भी लगी हैं। सोशल मीडिया में बढ़ती उनकी तेज़ी से विपक्षी दलों को अब डर लगने लगा है। सीएम अखिलेश और बीजेपी की तरह वह भी सोशल मीडिया में एक्टिव हो गई हैं। मायावती के फॉलोवर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
सोशल मीडिया में बसपा का अच्छे से प्रचार हो सके इसके लिए मायावती भी दूसरे दलों की तरह सोशल मीडिया सेल बनाने की घोषणा कर चुकी हैं। इस काम में पार्टी के कई कार्यकर्ता लग चुके हैं। आईटी एक्सपर्ट और सोशल मीडिया के एक्सपर्ट को इस काम में लगा दिया गया है।
प्रदेश में जितना शक्ति प्रदर्शन राजनीतिक दल सडक़ों पर दिखा रहे हैं उतना ही सोशल मीडिया पर भी। इस सोशल मीडिया के वॉर में मायावती पूरी तरह से उतर चुकी हैं। उनके नाम से ट्विटर अकाउंट के साथ ही सोशल मीडिया पर कई पेज बन गए हैं। फेसबुक पर भी उनसे जुड़ने के लिए कई ग्रुप हैं जिनके जरिये मायावती अपना जनाधार बढ़ा रही हैं।
हिट हो गई मायावती की वेबसाइट जिस तरह से बीजेपी और सपा के नेताओं की वेबसाइट है वैसे ही मायावती ने भी bspindia.org नाम से एक वेबसाइट बनाई है। इसमें मायावती के हर भाषण की कॉपी, बसपा की सभी जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं बीएसपी से जुडी मिडिया कवरेज भी इसमें आप देख सकते हैं। मायावती के कई फैन क्लब भी सोशल मीडिया में हैं। इसमें Mayawati Fan Club, Mayaawti Is The Best CM For The UP, Support To Iron Lady Mayawti Ji, Bsp The Rising Power Of india जैसे कई ग्रुप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इन ग्रुप की पहुंच हज़ारों में है।
मायावती का सोशल मीडिया पर स्लोगन -अबकी बार हाथी की सवारी! कहो दिल से बहन जी फिर से -बीएसपी की क्या पहचान नीला झंडा, हाथी निशान -बहुजन समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विजय मिशन 2017
हाथी ने बदल दी चाल कुछ साल पहले तक प्रिंट मीडिया का चलन था जिसकी वजह से उनका विश्वास केवल जमीनी कार्यकर्ताओं पर था। मगर साल 2017 के चुनाव की हवा बदल चुकी है। इस बार चुनाव सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है। अब ऐसे में मायावती कैसे पीछे रह सकती हैं? लोक सभा चुनाव में यूपी का एक भी सांसद लोक सभा तक नहीं पहुंच सका। इसके बाद बीएसपी ने सोशल मीडिया के प्रचार की जरूरत महसूस की।
ट्विटर पर भी है अकाउंट मायावती फेसबुक के साथ ही ट्वीटर पर भी नज़र आ रही हैं। Bahujan Samajwadi Party के नाम से ट्वीटर अकाउंट पर 2762 फॉलोवर हैं। इसके अलावा BSP4 UP नाम से भी ट्वीटर अकाउंट हैंडल किया जा रहा है।
मिस्ड कॉल दे रही बसपा बीजेपी की तर्ज पर बीएसपी के लिए भी मिस्डकॉल के जरिए समर्थन जुटाया जा रहा है। इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद एक ऑटोजनरेटेड कॉल आती है। जिसमें समर्थन करने वाले को धन्यवाद देने के साथ ही खुशहाल प्रदेश के लिए बीएसपी को जिताने की अपील की जा रही है। यह नंबर लोगों के बीच खूब वायरल किया जा रहा है। वहीं, बीएसपी नेताओं का कहना है कि पार्टी की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक नंबर नहीं जारी किया गया है, कुछ समर्थक अपने स्तर से यह काम कर रहे हैं। एक समय में मीडिया से दूर रहने वाली बीएसपी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही है। बीएसपी के नाम से कई ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज भी चलाए जा रहे हैं। इन पर भी बीएसपी कार्यकर्ता काफी एक्टिव हैं। कई जिलों के नाम से भी बीएसपी के कई ट्विटर हैंडल हैं। बीएसपी नेता इनको भी आधिकारिक नहीं बताते। उनका कहना है कि समर्थक ही अपने स्तर से सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली से चल रहा मैनेजमेंटदिए गए नंबर पर फोन करने पर मिस कॉल करने वाले के पास तुरंत एक फोन भी आता है। यह ऑटो रिटर्न कॉल दिल्ली के नंबर से आती है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रचार और समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली से ही इसे इसे मैनेज किया जा रहा है। हालांकि बीएसपी के बड़े नेता इसे कार्यकर्ताओं की पहल ही मान रहे हैं।
सोशल मीडिया में धमाकेदार हुई मायावती की एंट्री कुछ समय पहले यूपी में अमित शाह की रैली, कांग्रेस के राहुल गांधी की रैली भी थी मगर बसपा ने सहारनपुर रैली में सोशल मीडिया का दबदबा ऐसा दिखाया की वह इंडिया में पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगी थीं। वहीं विश्व में वह छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही थीं। बसपा का सोशल मीडिया में शानदार आगाज़ -बहुजन समाज पार्टी ने अपने पूरे इतिहास में पहली बार सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग सहारनपुर रैली में किया -नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए देश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी -सहारनपुर रैली के साथ ही #MayawatiNextUPCM काफी चर्चा में था