लखनऊ - साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव होना है और चुनाव आयोग किसी भी समय इसकी अधिसूचना जारी कर सकता है। पार्टी पहले से चुनावी तैयारी में जोर-शोर से जुटी है। ऐसे में पार्टी मुखिया के जन्मदिन पर किसी बड़े जलसे के आयोजन की संभावना नहीं है। हालांकि पार्टी अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस की तर्ज पर हर विधानसभा क्षेत्र में जन्मदिन समारोह आयोजित करेगी। खुद बीएसपी अध्यक्ष अपने जन्मदिन पर लखनऊ में हर साल की तरह पार्टी की ब्ल्यू बुक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेण्ट का सफरनामा’ के 12वें अंक का विमोचन करेंगी। पार्टी की ब्ल्यू बुक खुद मायावती लिखती हैं। इसके अलावा पार्टी का मिशनरी कैलेण्डर भी जारी करेंगी।