एक के खिलाफ हर हथकंडा
चिट्ठी के अंत में लिखा है कि एक व्यक्ति को गिराने के लिए इतने लोग लगे हैं, चौतरफा वार किए जा रहे हैं, उसके खिलाफ हर एक हथकंडा अपनाया जा रहा है, फिर भी वो अडिग है। दावा किया गया है कि, लोहा जितना ही तपता है, वो उतना ही प्रकाशवान होता चला जाता है। मायावती भी एक मजबूत लौह व्यक्तित्व वाली महिला हैं, जो समय पर्यन्त मजबूत हो रही हैं और उनका तेज बढ़ रहा है।