लखनऊ

बुंदेलखंड के 31 किले बनेंगे हेरिटेज रिसॉर्ट, राजस्थान की तर्ज पर होगा विकास

Bundelkhand Forts : मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद से पर्यटन विभाग ने बुंदेलखंड के किलों को विकसित कराने की तैयारी शुरू कर दी है। आइए जानतें है वे कौन से किले हैं, जिन्हें हेरिटेज रिसॉर्ट बनाया जाएगा।

2 min read
Mar 05, 2023
बुन्देलखंड का किला

बुंदेलखंड के किलों को हेरिटेज रिसॉर्ट और होटल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके ल‌िए 31 किलों को चिह्नित किया गया है। दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले महीने कालिंजर महोत्सव में भाग लेने आए थे। यहां उन्होंने घोषणा की थी कि बुंदेलखंड के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के किलों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए हेरिटज रिसॉर्ट होटलों के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से पर्यटन विभाग ने राजस्थान की तर्ज पर किलों को विकसित कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें विश्व विख्यात ऐतिहासिक किला कालिंजर भी शामिल है।

पर्यटन विभाग ने 31 किलों को किया चिह्नित
पर्यटन विभाग ने बुंदेलखंड के सभी पुराने किलों का सर्वे कराया है। इनमें से 31 किलों को विकसित करने के ल‌िए चिह्नित किया गया है। पर्यटन विभाग ने बुंदेलखंड के पौराणिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्र पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी बनवाई है, जिसका प्रसारण कई कार्यक्रमों में किया जा रहा है।

ये तस्वीर बांदा जिले में स्थित कालिंजर किले की है। IMAGE CREDIT: Social media

चंपत राय का महल के साथ इन किलों का होगा विकास
योजना के तहत झांसी का बरुआसागर किला, टहरौली किला, दिगारा की गढ़ी, चिरगांव का किला लोहागढ़ का किला, चंपत राय का महल, रघुनाथ राव का महल, महिपाल का निवास, मड़वारा के किले, सौरई के किले और देश विदेश में चर्चित कालिंजर किले का विकास कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सरकार ने दुर्गों के जीर्णोद्घार के साथ टूरिज्म की संभावनाओं को आकार देने के लिए प्रोफेशनल एजेंसी से अध्ययन कराया है।

ये तस्वीर "रघुनाथ राय का महल" की है। IMAGE CREDIT: Social media

542 हेक्टेयर में फैला है कालिंजर का किला
कालिंजर का किला 542 हेक्टेयर के विशाल पर क्षेत्र में फैला है। यहां निजी क्षेत्र की सहभागिता से लाइट एंड साउंड शो, कैंपिंग से किंग ट्रैकिंग, रॉक क्लाइमिंग और फसाड़ लाइटिंग का कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किले पर नाइट गकेजिंग और नेचर ट्रेल की गतिविधियों को भी शुरू करने को कहा गया है।

बुंदेलखंड टूरिज्म के संस्थापक श्याम जी निगम ने बताया कि ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के बुंदेलखंड में कई स्थल उपेक्षित हैं। अब मुख्यमंत्री की पहल से अगर इनका समुचित विकास होगा तो क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Updated on:
05 Mar 2023 11:30 am
Published on:
05 Mar 2023 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर