
,
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और तकनीकी संकाय के 6 होनहार छात्र और छात्राओं का मल्टीनेशनल आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस में प्लेसमेंट हुआ है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने सभी चयनित छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
32 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है
लविवि प्लेसमेंट प्रभारी डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इस सत्र 2022-23 में एचसीएल टेक्नोलॉजीस में विश्वविद्यालय के बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी कोर्सेस के कुल 32 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है।
छात्र और छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
प्लेसमेंट प्रभारी डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि दो दिन पहले हुए प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक के 6 छात्रों, जिसमें कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग के 4 छात्रों (रजनीश कुमार, अभिनव आदित्य, उत्कर्ष मेहरा, आकांक्षा वर्मा) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के 02 छात्रों (साक्षी वर्मा और रितिक अग्रवाल) का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ है।
Updated on:
22 Jun 2023 06:59 pm
Published on:
22 Jun 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
