18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cancer Disease: यूपी में अधिसूचित बीमारी घोषित होगा कैंसर! अब हर केस की देनी होगी जानकारी

Cancer Disease: तेजी से फैल रही कैंसर की बीमारी को अब अधिसूचित बीमारी घोषित किया जाएगा। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ने अपनी हालिया स्टडी रिपोर्ट में इसकी सिफारिश की है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 11, 2023

Cancer Disease

Cancer Disease: तेजी से फैल रही कैंसर की बीमारी को अब अधिसूचित बीमारी घोषित किया जाएगा। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ने अपनी हालिया स्टडी रिपोर्ट में इसकी सिफारिश की है। इसमें सभी अस्पताल कैंसर की प्रथम सूचना शासन को देंगे। कैंसर की भयावहता को देखते हुए इसे यूपी में कैंसर को अधिसूचित बीमारी घोषित किया जा सकता है। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की हालिया स्टडी रिपोर्ट में इसकी पुरजोर सिफारिश की गई है। साथ ही कैंसर रजिस्ट्री, निजी भागीदारी से स्क्रीनिंग और इलाज की सुविधा बढ़ाने सहित कई सिफारिशें की गई हैं। राज्य सरकार इन पर विचार कर रही है। आइए बताते हैं पूरा माजरा क्या है?

कैंसर के अधिसूचित बीमारी घोषित होने पर सरकारी व निजी अस्पताल व जांच केंद्र कैंसर के हर केस की जानकारी सरकार को देने को बाध्य होंगे। कैंसर जैसी घातक और जानलेवा बीमारी का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। विश्व स्तर पर हृदय रोगों के बाद सर्वाधिक मौतें कैंसर से होती हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में मोका चक्रवाती तूफान का दिखा असर, कई जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज की 2019 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में कैंसर पीड़ितों की संख्या छह लाख से अधिक थी। मगर इसके तेजी से बढ़ने व हर साल 1.9 लाख तक होने की बात कही गई है। इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने 2008 में कैंसर को अधिसूचित करने का सुझाव दिया था।

साल 2022 में संसद की स्‍थायी समिति ने भी की थी सिफारिश
साल 2022 में संसद की स्थायी समिति ने भी इसे अधिसूचित बीमारी घोषित करने की सिफारिश की थी, ताकि कैंसर से होने वाली हर मौत का सरकार को पता चल सके। अभी तमाम मौतों की सरकार को जानकारी ही नहीं हो पाती है। समिति ने कैंसर के मामलों के रजिस्ट्रेशन, वास्तविक समय पर डाटा संग्रह, काउंसलिंग आदि के लिए कोविन की तरह एक पोर्टल बनाने की भी सिफारिश की थी। देश में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, असम सहित 14 राज्य अब तक कैंसर को अधिसूचित बीमारी घोषित कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय की गाजीपुर में 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, जानिए क्यों हुई कार्रवाई?

डाटाबेस और पॉलिसी बनाना होगा आसान
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की नोडल एजेंसी सांचीज के साथ मिलकर हाल ही में केजीएमयू के विशेषज्ञों डा. कीर्ति श्रीवास्तव व डा. आनंद मिश्रा ने कैंसर की एक स्टडी रिपोर्ट तैयार की है। इसमें लैंडस्केप ऑफ कैंसर केयर प्रोविजन इन उत्तर प्रदेश नामक इस स्टडी में कैंसर को अधिसूचित बीमारी घोषित करने की जरूरत बताते हुए सरकार से सिफारिश की गई है। डा. कीर्ति श्रीवास्तव व डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि इससे न केवल कैंसर रोगियों का डाटा बेस तैयार करने में सहूलियत होगी, बल्कि रोकथाम के लिए पॉलिसी निर्माण में भी सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें: शादी वाले दिन ही मंगेतर ने की थी युवती की हत्या, पांच दिन तक जंगल में शव नोचते रहे जानवर

क्या होती हैं अधिसूचित बीमारी?
ऐसी कोई भी बीमारी जिसके प्रकाश में आने की सूचना सरकार और सरकारी अधिकारियों को देनी पड़े। उसे अधिसूचित बीमारी कहा जाता है। फिलहाल इसके तहत वह बीमारियां चिह्नित की गई हैं, जिनकी निगरानी की जरूरत है। सभी सरकारी और निजी अस्पताल, क्लीनिक अथवा पैथोलॉजी लैब को इन बीमारियों के लक्षण मिलते ही इसकी प्रारंभिक सूचना शासन को देनी होती है। यानी शासन स्तर से ऐसी बीमारियों पर नजर रखी जाती है। शासन इन्हें नियंत्रित करने के उपायों पर अग्रसर रहता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में खूंखार कुत्ते ने मासूम को नोच डाला, कहीं आपने भी तो नहीं पाली कुत्ते की यह प्रजाति?

ये बीमारियां अधिसूचित
डा. कीर्ति श्रीवास्तव व डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि हैजा, डिप्थीरिया, इंसेफ्लाइटिस, कुष्ठ रोग, मेनिन्जाइटिस, प्लेग, तपेदिक, पर्टुसिस (काली खांसी), एड्स, यलो फीवर, खसरा, हेपेटाइटिस, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों को केंद्र सरकार अधिसूचित बीमारी घोषित कर चुकी है।