18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 10वीं के रिजल्ट में छाए यूपी के होनहार, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

CBSE RESULTS 2018 में यूपी के कई मेधावियों ने देश भर में नाम रोशन किया है।

2 min read
Google source verification
cbse

CBSE 10वीं के रिजल्ट में छाए यूपी के होनहार, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

लखनऊ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यूपी के कई मेधावियों ने देश भर में नाम रोशन किया है। इस बार चार छात्रों के 500 में 499 अंक प्राप्त किए है। इनमें दो छात्र यूपी के हैं। गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर(यूपी) की रिमझिम अग्रवाल, शामली(यूपी) की नन्दिनी गर्ग, कोचीन की श्रीलक्ष्मी - इन चारों ने 499/500 अंक लेकर टॉप किया। वहीं राजधानी लखनऊ में दिल्ली पब्लिक स्कूल (एल्डिको) की छात्रा सृष्टि माथुर ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। वह लखनऊ में सबसे आगे रही हैं।

परीक्षा में लखनऊ के लगभग 140 स्कूलों के 12 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। मिलेनियम स्कूल की वाणी सिन्हा 98.4 फीसदी, आस्था त्रिपाठी 98.4 और समीर 98 फीसदी अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा में नाम रोशन करने वाले अन्य मेधावी रहे। कई टॉपर्स ने हमसे अपना सक्सेस मंत्रा साझा किया -

रोजाना सात घंटे पढ़ाई की


राजधानी की टॉपर सृष्टि ने बताया कि उन्होंने रोजाना छह-सात घंटे पढ़ाई की। उनका लक्ष्य इंजीनियर बनने का है। उन्होंने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। गणित और विज्ञान में 98 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 100 अंक हासिल करने में सफलता पाई है। इसके अलावा, हिंदी और अंग्रेजी में 99-99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कुल 500 में से 494 अंक मिले हैं। वहीं आरएलबी स्कूल की आस्था त्रिपाठी भी कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं। उनके साइंस में 100 अंक अर्जित किए।

बास्केटबॉल प्लेयर बनी टॉपर

आरएलबी की स्टूडेंट अंजली सिंह रिजल्ट के दौरान काफी चर्चा में रहीं। अंजली ने 97.6% अंक प्राप्त किए। वह राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्लेयर भी हैं। उनका लक्ष्य आईपीएस अफसर बनने का है। उनके पिता पेशे से ठेकेदार हैं। अंजली ने बताया कि वह अपने टफ शेड्यूल से भी स्पोर्ट्स के लिए टाइम निकाल लेती हैं। जितना लगाव उन्हें बास्केटबॉल से है उतना ही पढ़ाई से भी है।

पिता के कपड़े की दुकान, बेटे ने रोशन किया नाम

जागीर सिंह ने 96.2% अंक लाकर मां-बाप का नाम रोशन किया। जागीर के पिता कमलजीत की अमीनाबाद में कपड़े की दुकान है लेकिन ही नहीं चाहते की बेटा भी इस प्रोफेशन में आए। जगीर इंजीनियर बनना चाहते हैं। वहीं 98% अंक लाने वाले समीर ने भी बताया कि उनका लक्ष्य हार्डवेयर इंजीनियर बनने का है।

इस साल की परीक्षा में 86.7 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। इनमें लड़कियां 88.67 फीसदी और लड़के 85.32 फीसदी हैं। बोर्ड ने परीक्षा के टॉपर्स के नाम भी घोषित कर दिए हैं। इस बार के टॉपर में एक- दो नहीं बल्कि चार विद्यार्थियों ने 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देश भर में टॉप किया है। इन सभी ने 500 में 499 अंक हासिल किए हैं।


इन चार स्टूडेंट ने किया टॉप, दो यूपी के :


1- प्रखर मित्तल - डीपीएस गुड़गांव
2- रिमझिम अग्रवाल - आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर
3- नंदिनी गर्ग - स्कोटिश इन स्कूल , शामली
4 - श्रीलक्ष्मी जी. - भवन्स विद्यालय, कोच्चि