18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Results : डीपीएस बालको के तुषार साहू ने हासिल किए 97.8 फीसदी अंक, पूरे शहर में जश्न का माहौल

दसवीं बोर्ड परीक्षा में ऊर्जाधानी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 29, 2018

दसवीं बोर्ड परीक्षा में ऊर्जाधानी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

दसवीं बोर्ड परीक्षा में ऊर्जाधानी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

कोरबा . केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं बोर्ड परीक्षा में ऊर्जाधानी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको (डीपीएस) कोरबा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता दजऱ् की। विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।


विद्यालय के प्राचार्य कैलाश पवार ने बताया कि विद्यालय के छात्र तुषार साहू ने 97.8 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्विविजा सिंह 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही साथ ही द्विविजा सिंह ने सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक अर्जित किये है।

स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कुल 80 विद्यार्थियों में से 75 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए है। विद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम बालको प्रबन्धन के सहयोग एवं विद्यालय के शिक्षकों के अथक परिश्रम से ही संभव हो सका है।
विद्यालय के प्राचार्य कैलाश पंवार ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी हैं।
इसी प्रकार मुड़ापार बाजार स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र हर्षित मिश्रा ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वीं सीबीएसई में सफलता अर्जित कर विद्यालय सहित परिवार का मान बढ़ाया है। स्कूल का संपूर्ण उत्तीर्ण प्रतिशत 93 प्रतिशत रहा । इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रत्ना दत्ता सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है।
--------------
डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के विद्यार्थियों ने परचम लहराया
डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा का परिणाम शत प्रतिशत रहा । 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय की छात्रा मोनालिसा सी ने प्रथम स्थान प्राप्त, 95.80प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय के छात्र आकांश ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 95.60प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय के छात्र सौम्य दर्शन शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि 93.80 प्रतिशत लेकर चतुर्थ स्थान पर विद्यालय की छात्रा स्मरणी बासु तथा 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर विद्यालय की छात्रा तुहिना चक्रवर्ती रही।

विद्यालय में 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम हैं- आदित्य श्रीवास्तव, प्रज्ञा सिंह, हरिगोविंद एस, ऋ षभ सीट, इषिता चक्रवर्ती, रिया रॉय, साक्षी जैन, आस्था जायसवाल, शालिनि कश्यप तथा राशिका साहू ।


बच्चों की इस उपलब्धि पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जेपी द्विवेदी एवं विद्यालय के प्राचार्य हरीशकांत पाठक सहित विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यगणों एवं अभिभावकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।