19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Result 2020: परीक्षा में 600 में से 600 अंक लाने वाली दिव्यांशी जैन हैं इंडिया टॉपर, इतिहास में रिसर्च कर बनाना चाहती हैं करियर

सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। हर जगह टॉपर्स को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इस बीच लखनऊ की दिव्यांशी जैन का भी नाम खूब रोशन हो रहा है

2 min read
Google source verification
CBSE Result 2020: परीक्षा में 600 में से 600 अंक लाने वाली दिव्यांशी जैन हैं इंडिया टॉपर, इतिहास में रिसर्च कर बनाना चाहती हैं करियर

CBSE Result 2020: परीक्षा में 600 में से 600 अंक लाने वाली दिव्यांशी जैन हैं इंडिया टॉपर, इतिहास में रिसर्च कर बनाना चाहती हैं करियर

लखनऊ. सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। हर जगह टॉपर्स को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इस बीच लखनऊ की दिव्यांशी जैन का भी नाम खूब रोशन हो रहा है। नवयुग रेडियंस पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्यांशी जैन ने 600 में से 600 अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। दिव्यांशी जैन को हर विषय में 100 में से 100 अंक हासिल हुए हैं।

इतिहास में बनाना चाहती हैं करियर

दिव्यांशी जैन पढ़ाई में हमेशा से अव्वल रही हैं। उनके पिता राकेश प्रकाश जैन की गणेशगंज में दुकान है, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। दिव्यांशी के अनुसार, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे शत प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने मानविकी में ये नंबर हासिल किये हैं। दिव्यांशी ने कहा, 'मुझे यह तो नहीं पता कि अंतिम रूप से मैं अपने जीवन में क्या करना चाहती हूं लेकिन अभी के लिए मैं इतिहास पढ़ना चाहती हूं।' वह कहती हैं कि उन्हें देश के इतिहास के बारे में काफी कुछ पढ़ना और जानना चाहती हैं। सफलता पर दिव्यांशी ने कहा कि सबसे ज्यादा नंबर लाना जरूरी नहीं लेकिन जरूरी यह है कि अपना 100 परसेंट दिया जाए। बता दें कि हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 अंक हासिल हुए थे।

दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड

इंग्लिश- 100

संस्कृत- 100

इतिहास- 100

भूगोल- 100

इश्योरेंस- 100

इकोनॉमिक्स- 100

ये भी पढ़ें: नेपाल के पीएम ओली का अयोध्या और श्रीराम को लेकर बयान, खड़ा हुआ विवाद