किसी को भी सांप के डसने पर मिचली आती है, उल्टी होने लगती है, ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। जिस जगह पर सांप ने डंसा है वहां सूजन आ जाती है, खून का थक्का बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। घबराहट होती है और हार्ट फेल भी होने का खतरा बढ़ जाता है। यह सारे लक्षण सांप के विष में पाए जाने वाले जहर एंजाइम फास्को लिपेस ए-2 के कारण होता है। डॉ. यादव की दवा इन लक्षणों पर काबू पाएगी। उन्होंने दो एक्टिव साइट का पता लगाया है। एक एक्टिव साइट सांप के काटने पर जलन कम करेगा तो दूसरा खून का थक्का बनना रोकेगा।