
Celebrate Rakshabandhan With These Things in Your Plate
लखनऊ. Celebrate Rakshabandhan With These Things in Your Plate. भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार माना जाता है रक्षाबंधन (Rakshabandhan)। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत महत्व माना जाता है। हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने और इससे पहले पूजा की थाली तैयार कर उसकी आरती उतारने की परंपरा है। पूजा की थाली में ये पांच चीजें होना जरूरी है।
रोली
रक्षाबंधन के दिन बहनें सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं। तिल लगाने के लिए रोली की आवश्यकता होती है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले तिलक लगाने की परंपरा है। रक्षाबंधन के दिन इस थाल में जरूर रखें।
चावल
तिलक लगाने के बाद माथे पर चावल भी लगाया जाता है। इसको अक्षत भी कहते हैं। रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में चावल जरूर रखें।
दीपक
रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की आरती भी उतराती हैं। आरती उतारने के लिए दीपक की जरूरत होगी, इसलिए पूजा की थाली में दीपक को जरूर रखें।
मिठाई
रक्षाबंधन के पावन पर्व में बहनें भाई को मिठाई खिलाती हैं। पूजा की थाली में मिठाई जरूर रखें। अगर आप चाहें तो मिठाई की जगह कुछ और जैसे की चॉकलेट केक, पेस्ट्री आदि कुछ रख सकती हैं। इस रक्षाबंधन मीठे में मिठाई की जगह भाई की पसंदीदा चीज से उसका मुंह मीठा कर सकती हैं।
इस मंत्र का करें उच्चारण
राखी वाले दिन ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामभि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल मंत्र का उच्चारण करें।
Updated on:
22 Aug 2021 01:21 am
Published on:
21 Aug 2021 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
