
police dance video
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले गुडम्बा थाने में सोमवार को जश्न का माहौल रहा। पूरा लखनऊ जिले का गुडम्बा थाना रोशनी में नहाया हुआ था और हर कोने के सजाया गया था, क्योंकि इसी थाने के प्रभारी रामसूरत सोनकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हाथों देश में तीसरे नंबर पर आने वाले थाने की शील्ड एवं स्मृति चिन्ह लेकर लौटे। इंस्पेक्टर रामसूरत के स्वागत के लिए थाने में एसएसपी दीपक कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही पुलिस सहकर्मी भी मौजूद थे।
खुशी इतनी की नाचने लगे दरोगा
देश भर के हजारों थानों में तीसरी रैंक पाने वाले गुडम्बा थाने के इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश स्थित बीएसएफ अकादमी में शील्ड देकर 6 जनवरी को सम्मानित किया। वहीं गृहमंत्री ने कोयम्बटूर के आरएस पुरम थाने के प्रभारी को पहले स्थान , हैदराबाद का पंजागुट्टा थाने के प्रभारी को दूसरे स्थान के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया।
इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर के लखनऊ लौटने पर गुडम्बा थाने पर एक बड़ा आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी दीपक कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
खुशी का माहौल ऐसा बना कि थाने में तैनात दरोगा खुद को नाचने से भी रोक नहीं पाए। दो दरोगा यहां जमकर नाचने लगे।
वहीं एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर को इस बड़ी उपल्बधि के लिए बधाई दी। साथ ही जिले के अन्य थानेदारों और पुलिसकर्मियों को इससे सीख लेने के लिए कहा।
कंधे पर उठाया और फूल माला से किया स्वागत
सोमवार को थाने में पहले से ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। यहीं नहीं उन्हें कंधे पर उठाकर थाने के अंदर लाया गया। थाना परिसर में नगाड़ों और देशभक्ति गीतों की गूंज रही।
Updated on:
08 Jan 2018 08:30 pm
Published on:
08 Jan 2018 08:28 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
