
लखनऊ में सीमेंट के दाम में हुआ बड़ा फेरबदल, जानिये क्या है दाम
लखनऊ. जिले में सीमेंट के दाम में बड़ा फेरबदल हुआ है। शहर में सीमेंट की आवक कम होने के कारण सीमेंट कंपनियों ने 15 दिन में प्रति बोरी ₹40 दाम बढ़ा दिए हैं। जहां ट्रेन से सीमेंट उतारा जा रहा है वहां मरम्मत का काम होने से रेलवे ने सीमेंट कंपनियों की रैक को रोक दिया है। इसी का फायदा सीमेंट कंपनियां उठा रही हैं। उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ में प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता ने बताया कि एसीसी सीमेंट ₹350 बोरी से बढ़कर ₹390 बोरी हो गई है। वहीं अन्य कंपनियों ने भी सीमेंट के दामों में ₹40 की बढ़ोतरी की है। लखनऊ परिक्षेत्र में लगभग 2 लाख टन महीने यानी लगभग 40 लाख बोरी की खपत होती है। ऐसे में कंपनियों को दाम बढ़ाने के बजाय रेल अफसरों से बात कर कुछ हल निकालना चाहिए। कुछ कंपनियां कानपुर में रैक ला रही हैं लेकिन वहां से लखनऊ आने में भाड़े का अंतर आ जाता है। लखनऊ क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। कुछ सुविधा संपन्न व्यापारी पश्चिम से सीमेंट की उठान कर रहे हैं पूरे देश में जीएसटी लागू होने के कारण इनके दाम काफी कम पड़ते हैं।
पहले था ये दाम
मोटी बालू जो अब तक 80 रुपये प्रति घन फीट बिक रही थी, वह 60 रुपये और महीन 100 से घटकर 75 रुपये प्रतिघन फीट पर पहुंच गई थी।इसी प्रकार बालू 33 वाली 20 एवं 35 वाली 22 रुपये फुट बिकी। मौरंग 60 से 75 रुपये और बालू 20 से 22 रुपये प्रति घन फीट बिकी। बता दें नोटबंदी से पहले मौरंग के दाम 28 रुपए से लेकर 30 रूपए थे। वहीँ बालू का दाम 17 से 18 रूपए था। नोट व खदान बंदी के बाद मौरंग एवं बालू के रेट छह गुना तक बढ़ गए थे। अब खदान चालू हो चुकी पर मौरंग का रेट 60-75 रुपये पहुंच गया। दाम में और गिरावट होनी चाहिए, तभी घर बनाने वालों को सहूलियत होगी। कीमत प्रति घन फीट रुपये में सामग्री 25 मार्च 3 अप्रैल मौरंग 85-100 60-75 बालू 33-35 20-22
Updated on:
19 Jun 2018 12:39 pm
Published on:
19 Jun 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
