
यूपी आने वाले पर्यटकों, छात्रों को सस्ते में उपलब्ध होगा रहने के लिए कमरा, साथ ही मिलेगी यह सुविधा
लखनऊ. योगी सरकार दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले छात्रों, श्रमिकों, पर्यटकों को बेहद कम किराए में रहने के लिए बेड की सुविधा उपलब्ध कराएगी। केंद्र की मोदी सरकार ने अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी आधार पर यूपी में भी काम किया जाना है। सरकार की नई नीति के मुताबिक, प्रदेश में कम किराए पर एक बेड की डॉरमेट्री की सुविधा दी जाएगी। 10 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के एक बेड के साथ यह सुविधा मिलेगी जिसमें साथ में अलमारी और एक लॉकर की सुविधा की रहेगी। जल्द ही इसे सभी शहरों में लागू किया जाएगा।
नगर विकास विभाग ने सभी शहरों के लिए इस बारे में नीति बना दी है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। इस नीति से जुड़े आदेश के जारी होते ही दूसरे शहरों से आने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में रुकना सस्ता हो जाएगा। इससे दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों, पर्यटकों व छात्रों को रुकने के लिए इधर-उधर भटकना नहींं पड़ेगा। यूपी सरकार के इस फैसले पर राज्य के कैबिनेट की मुहर लग चुकी है और इसे पास भी कर दिया गया है। अब इसके लिए नियम बनाए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार प्राइवेट बिल्डर्स के साथ काम भी करेगी। अगर प्राइवेट बिल्डर्स सस्ते रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाएंगे, तो सरकार की तरफ से उन्हें एफएआर में 50 फीसदी तक छूट मिलेगी।
Published on:
31 Mar 2021 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
