17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी आने वाले पर्यटकों, छात्रों को सस्ते में उपलब्ध होगा रहने के लिए कमरा, साथ ही मिलेगी यह सुविधा

योगी सरकार दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले छात्रों, श्रमिकों, पर्यटकों को बेहद कम किराए में रहने के लिए बेड की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी आने वाले पर्यटकों, छात्रों को सस्ते में उपलब्ध होगा रहने के लिए कमरा, साथ ही मिलेगी यह सुविधा

यूपी आने वाले पर्यटकों, छात्रों को सस्ते में उपलब्ध होगा रहने के लिए कमरा, साथ ही मिलेगी यह सुविधा

लखनऊ. योगी सरकार दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले छात्रों, श्रमिकों, पर्यटकों को बेहद कम किराए में रहने के लिए बेड की सुविधा उपलब्ध कराएगी। केंद्र की मोदी सरकार ने अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी आधार पर यूपी में भी काम किया जाना है। सरकार की नई नीति के मुताबिक, प्रदेश में कम किराए पर एक बेड की डॉरमेट्री की सुविधा दी जाएगी। 10 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के एक बेड के साथ यह सुविधा मिलेगी जिसमें साथ में अलमारी और एक लॉकर की सुविधा की रहेगी। जल्द ही इसे सभी शहरों में लागू किया जाएगा।

नगर विकास विभाग ने सभी शहरों के लिए इस बारे में नीति बना दी है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। इस नीति से जुड़े आदेश के जारी होते ही दूसरे शहरों से आने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में रुकना सस्ता हो जाएगा। इससे दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों, पर्यटकों व छात्रों को रुकने के लिए इधर-उधर भटकना नहींं पड़ेगा। यूपी सरकार के इस फैसले पर राज्य के कैबिनेट की मुहर लग चुकी है और इसे पास भी कर दिया गया है। अब इसके लिए नियम बनाए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार प्राइवेट बिल्डर्स के साथ काम भी करेगी। अगर प्राइवेट बिल्डर्स सस्ते रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाएंगे, तो सरकार की तरफ से उन्हें एफएआर में 50 फीसदी तक छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें:पूरे घर को बना दिया चिड़ियों का घोंसला, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की तारीफ

ये भी पढ़ें: पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान देने वाला पहला प्रदेश बना यूपी, प्रदेश में सात नए रुट्स पर शुरू हुई् हवाई सेवाएं