
Challan will be deducted for parking a car in front of someone's house
लखनऊ. Challan will be deducted for parking a car in front of someone's house. राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए नया रूल निकाला है। अब किसी भी घर के सामने गाड़ी पार्क करने पर चालान कटेगा। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए नंबर जारी किया है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि उनके घर के सामने लोग गाड़ी पार्क करते हैं। शिकायतें मिलने के बाद लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने तीन नंबर जारी किये हैं। इन नंबरों पर कॉल कर शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई करेगी। घरों के सामने गाड़ी पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
एडीसीपी ट्रैफिक ने की अपील
एडीसीपी ट्रैफिक आरके सिंह ने कहा कि पिछले तीन चार दिनों से कंप्लेन आ रही थी। लोग दूसरे घरों के सामने गाड़ी पार्क कर कुछ देर के लिए कहीं चले जाते हैं। इससे घर के मालिक को व दूसरी गाड़ियों के आने जाने में परेशानी होती है। इन शिकायतों को रोकने के लिए ही नंबर जारी किए गए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक ने अपील करते हुए कहा कि किसी के घर के सामने गाड़ी खड़ी न करें, क्योंकि जो घर का मालिक है, जब वह अपनी गाड़ी बाहर निकालना चाहते हैं तो उसे दिक्कत होती है, जिसके चलते वह डायल 112 ट्रैफिक पुलिस लाइन को कॉल करके शिकायत करता है, उसके बाद पुलिस जाती है तो अनावश्यक एक सिचुएशन पैदा होता है। किसी के घर और कॉलोनी में गाड़ी खड़ी न करें, कोई बाहर का व्यक्ति अगर आकर कॉलोनी में गाड़ी खड़ी करता है तो उसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को दें, हम उस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
Published on:
20 Jul 2021 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
