
आजमगढ़ की टीम सर्वाधिक 15 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरआल चैंपियन
लखनऊ। आज़मगढ़ की टीम ने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में सर्वाधिक 15 स्वर्ण पदक जीतते हुए ओवरआल चैंपियनशिप जीत ली।
पेन्चक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा आयोजित इस चैंपिययनशिप में मऊ की टीम ने नौ स्वर्ण पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मेजबान लखनऊ व वाराणसी की टीम ने आठ-आठ स्वर्ण पदक जीतकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओं में अनुराग कुमार, आयुष कुमार, राजेश कुमार, आनंद सिंह, हर्षित अग्रवाल, श्रेयांशु यादव, अनुभव पाण्डेय, प्रयांशी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, इप्शिता सिंह, आकृति यादव, अनुष्का, पलक आर्या रहे। वहीं रजत पदक अनामिका सिंह, सौरभ यादव, आर्यन यादव, कृष्ण सोनी, निकिता, सान्या, खुशी यादव, श्रेया सिंह, ज्ञानदीप कुमार, अंकिता ने जीते। इसी के साथ कांस्य पदक विजेताओ में निखिल शर्मा, चंदन कुमार, खुशबु यादव, विकास गुप्ता, फिदा हुसैन शामिल रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उतर प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन उर्फ गोपाल जी टण्डन, एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह संयुक्त सचिव आनंद पांडेय, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक सूरज श्रीवास्तव, स्वाभिमान मंच की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गार्गी तिवारी, पेन्चक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष जसपाल सिंह, डॉ पल्लवी सिंह, भाजयुमो अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि पेंचक सिलाट एक बहुत ही अच्छा मार्शल आर्ट्स खेल है, इस खेल को आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी। मेरी निगाह में बालिकाओ की आत्मरक्षा के लिए यह बहुत ही अच्छी कला है। इस अवसर पर स्वाभिमान मंच की अध्यक्ष डॉ गार्गी तिवारी ने सभी स्वर्ण पदक विजेताओ को अपनी तरफ से ट्रैक सूट प्रदान किया। पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
एस आर ग्रुप के चैयरमेन पवन सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों, रेफरी, कोच को एसआर ग्रुप की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान कर पेंचक सिलाट खेल को उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाने में पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
पेन्चक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लखनऊ, आज़मगढ़, मऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, वाराणसी सहित कुल 18 जिलों के 275 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में पेंचक सिलाट संघ लखनऊ के अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, महासचिव राजेन्द्र सिंह रावत व संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।
Published on:
02 Jun 2019 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
