
परीक्षा कैलेंडर में बदलाव, यूपीपीएससी की जून तक की सभी परीक्षाएं स्थगित
लखनऊ. कोरोना काल (Covid-19) के कारण प्रतियोगी परीक्षाएं लगातार स्थगित हो रही हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अप्रैल से जून तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। लगातार परीक्षाएं स्थगित होने से चयन व नियुक्ति प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। प्रतियोगियों को नियुक्ति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि परीक्षाएं अब नए सिरे से और नई तारीख को आयोजित होंगी। परीक्षा कैलेंडर में व्यापक बदलाव किया जाएगा।
मौजूदा समय चिकित्साधिकारी, डायट प्रवक्ता, प्राचार्य जैसी भर्तियों का रिजल्ट तैयार करने का काम भी रुक गया है। पीसीएस-2020, आरओ/एआरओ-2016 के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति फंसी है। उधर, कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 अप्रैल को प्रस्तावित प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 को स्थगित किया था। इसके बाद 23 मई को प्रस्तावित प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019, 30 मई को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020, 13 जून को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ-आरएफओ)-2021 की प्रारंभिक परीक्षा, 20 जून को प्रस्तावित प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज प्रारंभिक परीक्षा-2020 को भी स्थगित कर दिया।
इस पर नहीं हुई नियुक्ति
कोरोना काल में सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2020 के 12, डायट प्रवक्ता के 45, प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज के 712, एलटी ग्रेड-2018 के तहत हिंदी के 1400 व सामाजिक विज्ञान विषय के 1851, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज के 17, आरओ/एआरओ-2016 के 260, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता कंप्यूटर के 74 चयनितों को नियुक्ति नहीं मिली है। इनमें से अधिकतर की नियुक्ति शासन स्तर पर रुकी है।
Published on:
14 May 2021 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
