17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के लिए धामी सरकार ने की तैयारी, ऐसे करवा सकेंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

चार धाम यात्रा के पहले चरण की शुरुआत 10 मई को हुई थी। यमुनोत्री, गंगोत्री, और केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। इसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे अब 15 सितंबर से चारधाम यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 31, 2024

Chardham Yatra 2024 second phase is starting from 15th September

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा के दूसरे चरण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसे लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में चारधाम यात्रा के पास ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि चारधाम यात्रा का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। इस यात्रा के दौरान भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन के लिए आएंगे। चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के लिए भी व्यवस्था दुरुस्त की गई है। पहले चरण के बाद हमें लगा कि कुछ चीजों की सुगम बनाना आवश्यक है। अब दूसरे चरण में धाम के आस-पास ही हमने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कर दी गई है।

चार धाम यात्रा के पहले चरण में सीमित संख्या का किया गया था प्रावधान

सीएम ने कहा कि चार धाम यात्रा के पहले चरण में सीमित संख्या का प्रावधान किया गया था। श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या हो गई थी। उस समय हमारी पहली प्राथमिकता उनकी सुरक्षा थी। इसी के चलते संख्या को सीमित कर दिया गया था, लेकिन इस बार ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है। जगह- जगह बैरिकेडिंग से भी श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस बार उस असुविधा को भी खत्म कर दिया गया है।

10 मई से शुरू हुई थी चार धाम यात्रा

बता दें कि इस साल चार धाम यात्रा के पहले चरण की शुरुआत 10 मई को हुई थी। यमुनोत्री, गंगोत्री, और केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। इसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे अब 15 सितंबर से चारधाम यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है। संभावना है कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग को भी सुचारू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- योगी राज में महिलाएं असुरक्षित

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं श्रद्धालु

मॉनसूनसीजन में बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से यात्रियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन यात्रा के दूसरे चरण में एक बार फिर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। दूसरे चरण की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हो रहे हैं। एक दिन में कई हजार लोग यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं।

हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पहुंचते हैं। हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा का विशेष महत्व है। इस यात्रा का उद्देश्य आत्मशुद्धि और मोक्ष प्राप्ति है। मान्यता है कि इन चार धामों की यात्रा करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं।