26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ विधायक सुनीता सिंह ने खोला मोर्चा, बताया – गायत्री से बड़ा घोटालेबाज

गाजीपुर के जमानिया से भाजपा की विधायक सुनीता सिंह ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता ओम प्रकाश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Laxmi Narayan

Aug 10, 2017

BJP MLA Sunita Singh

Charges of Corruption By BJP MLA Sunita Singh on Ex Minister Om Prakash Singh

लखनऊ. गाजीपुर के जमानिया से भाजपा की विधायक सुनीता सिंह ने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता ओम प्रकाश सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि पर्यटन मंत्री रहते ओम प्रकाश सिंह ने 89 योजनाओं के नाम पर भुगतान कराया गया जबकि मौके पर काम नहीं कराया गया। विधायक ने कहा कि उनकी शिकायत पर योजनाओं की जांच शुरू हुई और अखबार में यह खबर प्रकाशित हुई। इससे बौखलाए पूर्व मंत्री ने न सिर्फ पत्रकार को धमकी दी बल्कि धमकी के दौरान उनके लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया और उनके सम्मान व गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें कहीं।

सीबीआई जांच की उठाई मांग

भाजपा विधायक ने कहा कि वे इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग करेंगी। सुनीता सिंह ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अभियान चला रही हैं और किसी धमकी से डरने वाली नहीं हैं। विधायक ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। भाजपा विधायक ने ओम प्रकाश सिंह के कार्यकाल में हुए सभी कामों के सीबीआई जांच की भी मांग उठाई है। सुनीता सिंह ने कहा कि जांच के बाद इनके विभाग के घोटाले गायत्री प्रजापति से कम नहीं निकलेंगे।

वायरल आडियो में विधायक पर की गई है आपत्तिजनक टिप्पणी

विधायक ने बताया कि ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ डीजीपी के साथ ही राज्य महिला आयोग को उन्होंने शिकायती पत्र भेजा है। विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्य मंत्री को गाजीपुर में कामाख्या धाम के विकास के नाम पर स्वीकृत धन के बिना काम कराये ही गबन कर लेने के मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था। इस शिकायत पर जांच शुरू होने के बाद एक दैनिक अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी जिसके बाद पूर्व मंत्री ने पत्रकार को फोन कर धमकी दी थी और मामले में आरोपी बताये जा रहे अफसर का बचाव किया था। इस धमकी का जो आडियो वायरल हुआ है उसमें पत्रकार को धमकी देने के साथ ही वे विधायक के बारे में भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जिसके बाद विधायक ने आगे आकर पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही है।