
एक रुपये के पर्चे पर मिलेंगी ब्रांडेड दवाएं, बाजार दर से 75 फीसदी कम रेट पर मिलेगा मेडिसिन-सर्जिकल का सामान
लखनऊ. लोहिया अस्पताल के मरीजों को ब्रांडेड दवाएं अब सस्ती दर पर मिलेंगी। मरीज अब एक रुपये के पर्चे पर संस्थान से दवाएं ले सकते हैं। यहां उन्हें बाजार दर से 75 फीसदी तक कम रेट पर मेडिसिन-सर्जिकल का सामान मिलेगा। अस्पताल का मरीज ब्रांडेड दवाएं मेडिकल स्टोर के बजाय लोहिया संस्थान की फार्मेसी से खरीद सकेगा। संस्थान में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के तहत संचालित फार्मेसी में चार हजार ब्रांडेड दवाएं व सर्जिकल सामान उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉर्पोरेशन की मुफ्त दवाओं का वितरण भी जारी रहेगा।
कोविड काल में मरीजों को मिलेगी राहत
अस्पताल में करीब 11 विभागों की ओपीडी चलती है। वहीं संस्थान में 12 सुपर स्पेशियलिटी विभाग की ओपीडी चलती है। अस्पताल में दिखाने लखनऊ के लिए मरीज का एक रुपये का पंजीकरण होता है, जबकि संस्थान में दिखाने के लिए 100 रुपये का पंजीकरण कराना होता है। अब एक रुपये के पर्चे पर अस्पताल के मेडिसिन विभाग, जनरल सर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, आर्थोपेडिक, नाक-कान-गला विभाग, नेत्र रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, चेस्ट एंड टीबी विभाग, मनोरोग विभाग, दंत विभाग व बालरोग विभाग के मरीज भी संस्थान की फार्मेसी से दवा खरीद सकेंगे। इससे हजारों मरीजों का रोज फायदा होगा।
Published on:
23 Oct 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
