6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक रुपये के पर्चे पर मिलेंगी ब्रांडेड दवाएं, बाजार दर से 75 फीसदी कम रेट पर मिलेगा मेडिसिन-सर्जिकल का सामान

मरीज अब एक रुपये के पर्चे पर संस्थान से दवाएं ले सकते हैं। यहां उन्हें बाजार दर से 75 फीसदी तक कम रेट पर मेडिसिन-सर्जिकल का सामान मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
एक रुपये के पर्चे पर मिलेंगी ब्रांडेड दवाएं, बाजार दर से 75 फीसदी कम रेट पर मिलेगा मेडिसिन-सर्जिकल का सामान

एक रुपये के पर्चे पर मिलेंगी ब्रांडेड दवाएं, बाजार दर से 75 फीसदी कम रेट पर मिलेगा मेडिसिन-सर्जिकल का सामान

लखनऊ. लोहिया अस्पताल के मरीजों को ब्रांडेड दवाएं अब सस्ती दर पर मिलेंगी। मरीज अब एक रुपये के पर्चे पर संस्थान से दवाएं ले सकते हैं। यहां उन्हें बाजार दर से 75 फीसदी तक कम रेट पर मेडिसिन-सर्जिकल का सामान मिलेगा। अस्पताल का मरीज ब्रांडेड दवाएं मेडिकल स्टोर के बजाय लोहिया संस्थान की फार्मेसी से खरीद सकेगा। संस्थान में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के तहत संचालित फार्मेसी में चार हजार ब्रांडेड दवाएं व सर्जिकल सामान उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉर्पोरेशन की मुफ्त दवाओं का वितरण भी जारी रहेगा।

कोविड काल में मरीजों को मिलेगी राहत

अस्पताल में करीब 11 विभागों की ओपीडी चलती है। वहीं संस्थान में 12 सुपर स्पेशियलिटी विभाग की ओपीडी चलती है। अस्पताल में दिखाने लखनऊ के लिए मरीज का एक रुपये का पंजीकरण होता है, जबकि संस्थान में दिखाने के लिए 100 रुपये का पंजीकरण कराना होता है। अब एक रुपये के पर्चे पर अस्पताल के मेडिसिन विभाग, जनरल सर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, आर्थोपेडिक, नाक-कान-गला विभाग, नेत्र रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, चेस्ट एंड टीबी विभाग, मनोरोग विभाग, दंत विभाग व बालरोग विभाग के मरीज भी संस्थान की फार्मेसी से दवा खरीद सकेंगे। इससे हजारों मरीजों का रोज फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: दिव्य सेना ऐप से 40 हजार दिव्यांगों को मिलेंगी अनगिनत सुविधाएं, नहीं लगानी होगी विभाग की दौड़