31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सस्ता: डाकघर में 299 रु जमा करने पर मिलेगा 10 लाख रु.. कैसे करें आवेदन पढिए

Post Office Policy में इस समय सबसे सस्ती इन्स्योरेंस पॉलिसी शुरू कर चुका है। जिसमें 299 रु देकर कोई भी व्यक्ति अपना बीमा करा सकता है। इससे उसके परिवार को 10 लाख रु का फायदा होगा। वहीं अच्छी बात ये है की इस पॉलिसी के लिए कहीं भी किसी एजेंट के पास नहीं जाना पड़ेगा। पोस्ट ऑफिस से जुड़े (प्रवर अधीक्षक डाकघर) पीके सिंह ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी। उन्होने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और टाटा एआईजी के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत हम ये सस्ती योजना लाए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jul 19, 2022

Symbolic Pics of Post office and money

Symbolic Pics of Post office and money

बढ़ती हुई महंगाई के इस दौर में अब महंगी प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए अच्छी सूचना है, जिसमें डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है। जिसमें वर्ष में महज 299 और ₹399 की प्रीमियम के साथ लाभार्थी का ₹10 लाख का बीमा होगा।

Cheapest Policy of India Post Payment Bank

1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या किसी डाकघर से लाभ लिया जा सकता है। 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी जिससे इसके तहत दोनों प्रकार की बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु अस्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता विच्छेद या पैरालाइज होने पर लाख रुपए का लाभ मिलेगा। इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु ₹60000 तक का खर्च और ओपीडी में ₹30000 तक का क्लेम मिलेगा।

399 Scheme of India Post Payment Bank

अगर रु 399 के प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु पासपोर्ट का ₹25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक मिलेगा।

How To Get Cheapest Policy

पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मिशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा। इस दौरान दर्जनों लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के टाटा एआईजी की 299 की पॉलिसी अपनाया। किसी ही प्रकार की जानकारी के लिए पोस्ट ऑफिस से जुड़े 7275997938, 9170000560 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढे: पत्नी की हत्या: पति ने मानसिक रोगी साबित करने का बनाया था प्लान, एक गलती से फेल हो गई प्लानिंग

Story Loader