21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPTET Result 2017 : यहां देखें UPTET 2017 का रिजल्ट, क्लिक करें

UPTET Exam Result 2017 : टीईटी (Teacher Eligibility Test) 2017 के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। यहां देखें रिजल्ट...

2 min read
Google source verification
tet

tet

लखनऊ. UPTET 2017 के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। UPTET की परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित की थी। इसके परिणाम upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। इस बार प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 47975 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 41888 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। बता दें कि टीईटी 2017 का प्रमाणपत्र याचिकाओं के निस्तारण के बाद ही मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक प्रमाणपत्र मिलने में एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस बार टीईटी का रिजल्ट आने के बाद इसी महीने 68,500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद से सूबे शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हैं।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट


1- उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
2- वेबसाइट पर UPTET Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

15 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

बता दें कि 15 अक्टूबर को प्रदेश में टीईटी- 2017 का आयोजन किया था। प्राथमिक स्तर के 3,49,192 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 80 फीसदी ने परीक्षा दी। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 अभ्यर्थियों में से 86 फीसदी ने परीक्षा दी थी। अब बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला जाने की उम्मीद है। पहली बार सहायक अध्यापकों की भर्ती लिखित परीक्षा के जरिये होगी। इसके लिए परिषद ने पाठ्यक्रम पहले ही जारी कर दिया है।

शिक्षा मित्रों को कठिन लगी थी परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद सहायक अध्यापक (Assistent Teacher) बनने के बाद फिर शिक्षामित्र बनकर रह गए अभ्यर्थियों के लिए ये बड़ा मौका था लेकिन पेपर कठिन से उनके अरमानों पर पानी फिरा है। ढाई घंटे की इस परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए। पेपर पांच सेक्शन में था जिसमें गणित, पर्यावरण, बाल मनोविज्ञान, हिंदी, लैंग्वेज (अंग्रेजी/उर्दु /संस्कृत) शामिल थे। पेपर देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित का सेक्शन उम्मीद से ज्यादा कठिन था। खासतौर पर शिक्षामित्रों को पेपर काफी कठिन लगा।