जीतू को फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाने में काफी समय लगा और अपनी कामयाबी को पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ी। अपने बुरे दिनों में इन्हे मुंबई के होटलों में काम भी करना पड़ा था। जीतू ने फिल्मी जगत के बारे में बताया कि लोगों को लगता है कि टीवी के कलाकारों को कम मेहनत करनी पड़ती है, जिसके चलते उन्हें गौड़ समझा जाता है, लेकिन सत्यता तो ये है कि फिल्मों की अपेछा टीवी के कलाकारों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। कभी-कभी तो हमें एक ही दिन में दो-दो एपिसोडों को शूट करना पड़ता है।