27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी के इस फेमस कलाकार को लखनऊ में मिली दूल्हन

जीतू का कहना है कि उन्हें लखनऊ बहुत पसंद है। यहां का खान-पान यहां की सभ्यता काफी भाता है। कहा कि मैं बहुत खुश हूं की मेरी शादी लखनऊ में हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Jun 13, 2016

लखनऊ.
फेमस टीवी सीरियल चिड़ियाघर के गघा प्रसाद की शादी लखनऊ के गोमतीनगर नगर की रहने वाली एक लड़की से होने वाली है। जिसके चलते बीते दिनों गघा प्रसाद यानी कि जीतू शिवहरे लखनऊ में थे। जानकारी के लिए बता दें कि जीतू शिवहरे ने टीवी सीरियल ऑफिस-आफिस से लेकर चिड़ियाघर जैसे धारावाहिकों में काम किया है और अपनी मेहनत व लगन से टीवी जगत में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। अब जब चिड़िया घर के गघा प्रसाद की शादी लखनऊ में होने वाली है तो वो काफी खुश हैं लखनऊ पहुंचते ही जीतू ने सबसे पहले लखनऊ आम के मजे लिए फिर लखनऊ की चाट का लुफ्त उठाया। जीतू का कहना है कि उन्हें लखनऊ बहुत पसंद है। लखनऊ का खान-पान यहां की सभ्यता जीतू को काफी भाता है। जीतू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं की मेरी शादी लखनऊ में हो रही है।



बुरे दिनों में मुम्बई के होटलों में करना पड़ा काम

जीतू को फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाने में काफी समय लगा और अपनी कामयाबी को पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ी। अपने बुरे दिनों में इन्हे मुंबई के होटलों में काम भी करना पड़ा था। जीतू ने फिल्मी जगत के बारे में बताया कि लोगों को लगता है कि टीवी के कलाकारों को कम मेहनत करनी पड़ती है, जिसके चलते उन्हें गौड़ समझा जाता है, लेकिन सत्यता तो ये है कि फिल्मों की अपेछा टीवी के कलाकारों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। कभी-कभी तो हमें एक ही दिन में दो-दो एपिसोडों को शूट करना पड़ता है।


ऑफिस ऑफिस से शुरू हुई शुरूआत

एक वाक्ये का जिक्र करते हुए जीतू बताते हैं कि एक बार में काम की तलाश में ऑफिस-ऑफिस के सेट पर पहुंचा, जहां सूटिंग चल रही थी। मैने निर्देशक से मुलाकात की और निर्देश से काम मांगा निर्देशक ने उनके फोटो देखे और अगले दिन काम के लिए बुला लिया। इस सीरियल में जीतू को छोटा सा रोल मिला और यहीं से इनके अभिनय का दौर शुरू हो गया।


एक्टिंग नहीं है आसान काम

जीतू का कहना है कि एक्टिंग कोई आसान काम नहीं। लोगों को हंसाने व रूलाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। एक सीन को करने के लिए घंटों हमें रिहर्सल करनी पड़ती है, जिसके बाद जाकर हम सीन को भावनाओं से जोड़ पाते हैं।