18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिविल कोर्ट परिसर में बम की सूचना से हड़कंप, कृष्णानगर पुलिस निकली सबसे सक्रिय

सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता, डॉगस्क्वाड की टीम पहुंची और हाईकोर्ट परिसर का एक मंजिल से पांचवीं मंजिल तक कोना-कोना छानमारा लेकिन बम नहीं मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Sep 28, 2016

bomb checking in Civil court

bomb checking in Civil court

लखनऊ. राजधानी कैसरबाग थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट परिसर स्थित बहुखंडी बिल्डिंग में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता, डॉगस्क्वाड की टीम पहुंची और कोर्ट परिसर का एक मंजिल से पांचवीं मंजिल तक कोना-कोना छानमारा लेकिन बम नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा की दृष्टि से मॉक ड्रिल की गई थी। इसके माध्यम से पुलिस की चौकसी की जांच की गयी। वहीं बम की सूचना से लोगो में दहशत फैल गई।
bomb checking in PVR Phoenix mall
गौरतलब है कि मंगलवार को बरेली के फीनिक्स मॉल में बम की सूचना के बाद कृष्णानगर के बारविरवा स्थित फीनिक्स माल में बम की सूचना वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना पाकर मौके पर कृष्णानगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव फौरन पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे और माल का कोना- कोना छान मारा पर पुलिस को किसी प्रकार की कोई लावारिश वस्तुमॉल में नहीं मिली थी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी। बता दें कि उड़ी में आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट है। राजधानी के थानेदारों में सोशल मीडिया पर कृष्णा नगर, गाजीपुर, अलीगंज, मड़ियांव थानाप्रभारी सहित कई थानेदार एक्टिव रहते हैं तो कई तो सोशल मीडिया पर निष्क्रिय रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image