सिविल कोर्ट परिसर में बम की सूचना से हड़कंप, कृष्णानगर पुलिस निकली सबसे सक्रिय
सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता, डॉगस्क्वाड की टीम पहुंची और हाईकोर्ट परिसर का एक मंजिल से पांचवीं मंजिल तक कोना-कोना छानमारा लेकिन बम नहीं मिला।
लखनऊ. राजधानी कैसरबाग थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट परिसर स्थित बहुखंडी बिल्डिंग में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता, डॉगस्क्वाड की टीम पहुंची और कोर्ट परिसर का एक मंजिल से पांचवीं मंजिल तक कोना-कोना छानमारा लेकिन बम नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा की दृष्टि से मॉक ड्रिल की गई थी। इसके माध्यम से पुलिस की चौकसी की जांच की गयी। वहीं बम की सूचना से लोगो में दहशत फैल गई। गौरतलब है कि मंगलवार को बरेली के फीनिक्स मॉल में बम की सूचना के बाद कृष्णानगर के बारविरवा स्थित फीनिक्स माल में बम की सूचना वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना पाकर मौके पर कृष्णानगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव फौरन पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे और माल का कोना- कोना छान मारा पर पुलिस को किसी प्रकार की कोई लावारिश वस्तुमॉल में नहीं मिली थी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी। बता दें कि उड़ी में आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट है। राजधानी के थानेदारों में सोशल मीडिया पर कृष्णा नगर, गाजीपुर, अलीगंज, मड़ियांव थानाप्रभारी सहित कई थानेदार एक्टिव रहते हैं तो कई तो सोशल मीडिया पर निष्क्रिय रह रहे हैं।