31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए मदरसों को सरकारी अनुदान रोकने पर मौलवियों ने की यूपी सरकार की खिंचाई, कहा- सरकार के पास बजट नहीं…

योगी सरकार के नए मदरसों को सरकारी अनुदान देने पर रोक लगाने के फैसले पर मौलवियों ने नाराजगी जाहिर की है। देवबंद में उलेमाओं (मुस्लिम विद्वानों का निकाय) ने नए मदरसों को अनुदान नहीं दिए जाने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
madarsa.jpg

Madarsa File Photo

योगी सरकार के नए मदरसों को सरकारी अनुदान देने पर रोक लगाने के फैसले पर मौलवियों ने नाराजगी जाहिर की है। देवबंद में उलेमाओं (मुस्लिम विद्वानों का निकाय) ने नए मदरसों को अनुदान नहीं दिए जाने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। धार्मिक शिक्षाओं से जुड़े संगठन जमीयत देवात-उल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इशाक गोरा ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट कर देा चाहिए कि उसने यह निर्णय क्यों लिया है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या सरकार के पास बजट नहीं है या ऐसा फैसला केवल मदरसों पर लागू होता है।

मौलवियों ने जताई नाराजगी

देवबंद में एक अन्य मौलवी मौलाना असद कासमी ने कहा कि अब सरकार ने फैसला किया है कि नए मदरसों को अनुदान नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस फैसले का कारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि सरकार को मुस्लिम बहुल इलाकों में स्कूल और कॉलेज बनाने चाहिए। उधर, गोरा ने पूछा कि क्या सरकार के पास बजट नहीं है या ऐसा निर्णय केवल मदरसों पर लागू होता है। उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 75 प्रतिशत मुस्लिम बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं और 25 प्रतिशत मदरसों में पढ़ते हैं। इसके लिए मुस्लिम समुदाय चंदा देता है।

सरकारी अनुदान की जरूरत नहीं

कासमी ने कहा कि हमें सरकारी अनुदान की जरूरत नहीं है लेकिन यह निर्णय योगी सरकार की सोच को दर्शाता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 16,461 मदरसों में से सिर्फ 558 को ही अनुदान मिला है। बता दें कि इससे पहले 18 मई को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा था कि वर्तमान में सरकारी अनुदान प्राप्त करने वाले मदरसों को यह मिलता रहेगा, लेकिन सूची में कोई नया लाभार्थी शामिल नहीं किया गया है।