30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी की 100 दिन की कार्ययोजना : आगरा, कानपुर और गोरखपुर में बनेगा तीन फ्लैटेड फैक्टरी परिसर

Flatted factory प्रदेश सरकार के लघु एवं मध्य उद्योग (एमएसएमई) विभाग ने अगले पांच सालों में निर्यात दोगुना कर तीन लाख करोड़ रुपए तक करने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में पहले 100 दिनों के भीतर तीन बड़े शहरों में छोटे और मझोले उद्यमियों के लिए फ्लैटेड फैक्टरी परिसर बनाएगी। आखिरकार फ्लैटेड फैक्ट्री क्या होता है। इस सवाल पर लोग चर्चाएं कर रहे हैं। फ्लैटेड फैक्टरी Flated factory क्या होता है जानें

2 min read
Google source verification
सीएम योगी की 100 दिन की कार्ययोजना : आगरा, कानपुर और गोरखपुर में बनेगा तीन फ्लैटेड फैक्टरी परिसर

सीएम योगी की 100 दिन की कार्ययोजना : आगरा, कानपुर और गोरखपुर में बनेगा तीन फ्लैटेड फैक्टरी परिसर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में पहले 100 दिनों के भीतर तीन बड़े शहरों में छोटे और मझोले उद्यमियों के लिए फ्लैटेड फैक्टरी परिसर बनाएगी। प्रदेश सरकार के लघु एवं मध्य उद्योग (एमएसएमई) विभाग ने अगले पांच सालों में निर्यात दोगुना कर तीन लाख करोड़ रुपए तक करने का लक्ष्य रखा है। बीते पांच साल में उत्तर प्रदेश से होने वाले निर्यात में 41 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

जनसुविधा केंद्रों का होगा शिलान्यास

एमएसएमई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार अगले 100 दिनों में आगरा, कानपुर और गोरखपुर में तीन फ्लैटेड फैक्टरी परिसरों के साथ ही अलीगढ़ में एक लघु औद्योगिक क्षेत्र और संत रविदास नगर तथा चंदौली में जनसुविधा केंद्रों का शिलान्यास करेगी। इसके अलावा फर्रुखाबाद और तालकटोरा (लखनऊ) में औद्योगिक बुनियादी ढांचे में सुधार कार्य भी शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Free Ration and Ration card : फ्री राशन के नियमों में बदलाव शीघ्र, राशन कार्ड भी होंगे निरस्त, जानिए नए नियम

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की राशि बढ़ी

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए की जा रही है। सूक्ष्म, लघु और मध्य उद्यम तथा निर्यात संवर्धन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 100 दिन, छह महीने, दो साल और पांच साल के लक्ष्य पर दिए गए प्रस्तुतीकरण में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभाग को निवेश और उत्पादन बढ़ाने, बड़े पैमाने पर युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने और बढ़ावा देने के लिए समयबद्ध तरीके से अपने महत्त्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें :होनी थी शूटिंग की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग, कर रहे हैं आवारा कुत्तों की नसबंदी

निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश का निर्यात अगले दो वर्षों में दो लाख करोड़ रुपए और पांच वर्षों में दोगुना करके तीन लाख करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है। अन्य लक्ष्यों के मुताबिक प्रदेश में छह एमएसएमई पार्क स्थापित करना, कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर स्थापित करना और बैंकों के सहयोग से एमएसएमई क्षेत्र को ऋण वितरण बढ़ाकर पांच लाख करोड़ रुपए करना शामिल है।

निर्यात में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश ने पिछले पांच वर्षों में अपने निर्यात में 41 फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जो वर्ष 2017-18 में 88,967 करोड़ रुपए से बढ़कर 2021-22 के जनवरी माह तक 1,25,903.76 करोड़ रुपए हो गया है और इस साल के अंत तक डेढ़ लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। विभाग का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत पांच लाख और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत 1.5 लाख कारीगरों को उपकरण किट वितरण और ऋण सुविधा देना है।

फ्लैटेड फैक्टरी Flated factory क्या होता है जानें

आखिरकार फ्लैटेड फैक्ट्री क्या होता है। इस सवाल पर लोग चर्चाएं कर रहे हैं। फ्लैटेड फैक्ट्री का कॅन्सेप्ट विदेशी है। फ्लैटेड फैक्ट्री में फ्लैटनुमा बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जाता है। इमारत के हर फ्लोर पर काम के हिसाब से स्ट्राक्चर तैयार किया जाता है। खास बात यह है कि फ्लैटेड फैक्ट्रियों में काम से जुड़े जरूरी संसाधन पहले से ही स्थापित होते हैं। ऐसे कारोबारियों जिनके पास कम पूंजी होती है वो इस फ्लैटेड फैक्ट्री कन्सेप्ट को बहुत पसंद करते हैं।

Story Loader