18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंतकवाद से लड़ने के लिए 694 कमांडो की टीम के साथ तैयार रहेगी यूपी पुलिस

आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए यूपी पुलिस की स्पॉट योजना की मुख्यमंत्री की हरी झंडी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Oct 11, 2017

UP ATS

up ats

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराधियों से सीधी मुठभेड़ की नीति के साथ अन्य पुलिस इकाईयां भी पुलिसिंग और इंटेलिजेंस को मजबूत करने में जुट गई है। इसी के तहत यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) को आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए राज्य सरकार की तरफ से विशेष सहयोग दिया जा रहा है। एटीएस में कमाडो के लिए विशेष व नए पद सृजित किये जा रहे हैं। इनका मुख्य काम आतंकी वारदातों से निपटना होगा।

यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड का ताकत बढ़ी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी पर आतंकवाद के खतरे को भापते हुए और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) में स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (स्पॉट) के नाम से कमांडो इकाई के लिए 694 पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसमें 316 नए पद सृजित किए गए हैं, ताकि आतंकवादियों के बारे में अभिसूचना संकलन, इंटरनेट की निगरानी और घटनाओं की विवेचना तेजी से हो सके। अभी तक एटीएस में कुल 264 पद स्वीकृ थे। एटीएस अपने थाने में
मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर स्वंय जांच करती है। लेकिन विवेचना अधिकारियों की कमी के चलते इसे दिक्कत आ रही थी। इस कमी को नए पदों पर नियुक्ति कर दूर किया जाएगा।

स्पॉट कमांडो में ये खासियत
एटीएस की स्पॉट टीम हाई रिस्क ऑपरेशन को अंजाम देंगी। हर टीम में स्नाइपर टीम, बम डिस्पोजल विशेषज्ञ, श्वान दल और दो संचार अधिकारी शामिल होंगे। इस टीम में शामिल वाहन चलाकों को भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। जो कि किसी भी स्थिति में कमांडो की तरह भूमिका अदा कर सकेंगे।

उच्च पदों के लिए जिम्मेदारी तय
लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट के निकट पास 109.82 करोड़ की लागत से एटीएस व स्पॉट इकाई के लिए विशेष भवन का निमार्ण हो चुका है। यहां कमांडो ट्रेनिंग भी होगी। इसके प्रभारी अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक सपोर्ट होंगे। जो अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस और पुलिस महानिरिक्षक एटीएस के निर्देशन में काम करेंगे। पुलिस उपमहानिरीक्षक (स्पॉट) के अधीन एक अपर पुलिस अधीक्षक व दो पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन से जड़े काम को देखेंगे। वहीं एक पुलिस उपाधीक्षक पुलिस अधीक्षक और दो पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण केंद्र और मुख्यालय का काम संभालेंगे।