24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

326 योजनाओं की लखनऊ को मिली सौगात, राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ

326 योजनाओं की लखनऊ को मिली सौगात, राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Aug 05, 2018

yogi rajnath singh

326 योजनाओं की लखनऊ को मिली सौगात, राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ

लखनऊ. रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक निर्माण विभाग की विभन्न परियोंजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे है। उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सीएम योगी के कई मंत्री और अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम आज गृह मंत्री संग लोक निर्माण विभाग की 326 परियोंजनों का लोकार्पण किया।

2030 तक दुनिया की टॉप तीन आर्थिक शक्तियों में होगा शामिल

इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला हमारा देश भारत 2030 तक दुनिया की टॉप तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक भारत टॉप 5 में होगा। फिलहाल हम फ्रांस जैसे देश को पछाड़कर छठे स्थान पर काबिज हैं।

सीएम योगी की तारीफ


इस दौरान राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जितनी मेहनत की है वो कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा सीएम योगी की मेहनत से उत्तर प्रदेश का जल्द ही विकास होगा। सीएम योगी को हर वक्त प्रदेश की चिंता रहती है। प्रधानमंत्री की मदद से सीएम ने प्रदेश बदला है।

कई फ्लाईओवरों का निर्माण

उन्होंने कहा कि आज पूरे लखनऊ मंडल के लिए एतिहासिक क्षण है । बिना भेदभाव के काम किया हैं। कुकरैल फ्लाईओवर का काम जल्द पूरा होगा। गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बनेगा। लंबे फ्लाईओवर को बनाने की योजना है। आलमबाग रेलवे स्टेशन को बड़ा करने का काम चालू हैं। सभी का विकास करना हैं।

सीएम योगी का संबोधन

सीएम योगी ने प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान करते हुए सभी मेधावी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों के गांवों को शहर से जोड़ने की पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों के घर तक सड़क जाएगी । 1 लाख 23 हजार किलोमीटर सड़कें गड्डों में तब्दील थी इस सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत भोग नहीं योग का देश है। बेटियों को अपनी बात रखनी होगी। शोहदों की गलत हरकतों का विरोध करना होगा। सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए समाज को आगे आना होगा।


बता दें की आज मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ मंडल की 939 करोड़ रुपये की 308 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है। कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपाई कनवेंशन सेंटर में आयोजित हुआ. जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शामिल हुए। उनके अलावा इस मौके पर सीएम योगी के कई मंत्री जैसे मंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री रीता बहुगुणा, मंत्री गोपाल टंडन मौजूद रहे. इसके साथ ही सांसद कौशल किशोर, मेयर संयुक्ता भाटिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए।