
Balika Shuraksha Abhiyan : कोमल मूवी के माध्यम से छोटी बच्चियों को दी जानकारी
लखनऊ , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बालिका सुरक्षा को लेकर “ कवच ”अभियान के तहत जागरूकता अभियान न्यू एरा अकादमी चंदियामऊ गोमतीनगर में आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़े:Yamuna Expressway Road Accident : 'यमुना एक्सप्रेस वे' पर हुए भयंकर बस दुर्घटना में लखनऊ के यह लोग भी हैं शामिल देखें लिस्ट
जिसमे बाल कल्याण समिति लखनऊ की सदस्य डॉ० संगीता शर्मा के द्वारा 160 बालक एवं बालिकाओं को कोमल मूवी दिखाकर सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही चाइल्ड लाइन काउंसलर अमरेन्द्र कुमार के द्वारा बच्चों को 1098 Child Helpline, 181 Women's Helpline, 1090 Women Power Line ,U.P. 100 के साथ-साथ बच्चो से सम्बन्धित योजनाओ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इसे भी पढ़े:हिंदी-उर्दू अवार्ड कमेटी व अदबी संस्थान द्वारा सुहैल काकोरवी की पुस्तक का विमोचन
बालिका सुरक्षा अभियान में कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन सदस्य कृष्णा प्रताप शर्मा न्यू एरा अकादमी चंदियामाऊ की प्रधानाचर्या बबिता जायसवाल,टीचर पवन त्रिपाठी,ममता भट्ट,रेनू पाल ,नम्रता शर्मा,विमलेश कुमार व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे ।
Published on:
08 Jul 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
