
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को खतौली और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों और मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में विजेताओं को बधाई दी।
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने गुरुवार को मैनपुरी संसदीय उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 2,88,461 वोटों से हरा दिया।
दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने 33,702 वोटों से आजम खान के गढ़ रामपुर सदर विधानसभा सीट पर पहली बार जीत हासिल की है। जबकि खतौली उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार मदन भैया ने 22,165 वोटों से जीत हासिल की है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव के विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। बीजेपी ने पहली बार रामपुर सीट जीती है। इसके लिए आकाश सक्सेना सहित रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और जनता-जनार्दन के प्रति आभार।
यूपी उपचुनाव के दौरान सीएम योगी ने बड़े लेवल पर चुनाव प्रचार किया था। रामपुर में मिली जीत के पीछे उनके इसी चुनाव प्रचार को बड़ा फैक्टर माना जा रहा है।
Published on:
08 Dec 2022 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
