25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी उपचुनाव विजेताओं की दी बधाई, रामपुर का किया जिक्र

यूपी उपचुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Harsh Pandey

Dec 08, 2022

yogi.jpg

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को खतौली और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों और मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में विजेताओं को बधाई दी।

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने गुरुवार को मैनपुरी संसदीय उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 2,88,461 वोटों से हरा दिया।

दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने 33,702 वोटों से आजम खान के गढ़ रामपुर सदर विधानसभा सीट पर पहली बार जीत हासिल की है। जबकि खतौली उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार मदन भैया ने 22,165 वोटों से जीत हासिल की है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव के विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। बीजेपी ने पहली बार रामपुर सीट जीती है। इसके लिए आकाश सक्सेना सहित रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और जनता-जनार्दन के प्रति आभार।

यूपी उपचुनाव के दौरान सीएम योगी ने बड़े लेवल पर चुनाव प्रचार किया था। रामपुर में मिली जीत के पीछे उनके इसी चुनाव प्रचार को बड़ा फैक्टर माना जा रहा है।