
CM Yogi and Udhayanidhi Stalin
Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म पर पूरे देश में विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब यूपी के CM योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। योगी ने कहा, “जिसने सनातन धर्म को चुनौती दी वो खुद मिट गया। बाबर-औरंगजेब का अत्याचार भी सनातन धर्म को नहीं मिटा पाया।”
“बाबर-औरंगजेब भी हारे, ये तुच्छ लोग क्या करेंगे”
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM योगी कहा “ सनातन धर्म सत्ता परजीवियों से नहीं मिटने वाला है। जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर(Babar) और औरंगजेब(Aurangzeb) के अत्याचार से, उस सनातन धर्म को कोई क्या मिटा पाएगा।” सिर्फ इतना ही नहीं, CM योगी ने यह तक कह दिया, “ये लोग अपनी मूर्खता से सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता है वह थूक उन्हीं के ऊपर गिरेगा।”
यह भी पढ़ें: सिर काटने पर 10 करोड़ का ऐलान, बदले में स्टालिन ने किया 10 रुपए की कंघी का जिक्र
कब शुरू हुआ था ये विवाद?
तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन(M. K. Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन(Udhayanidhi Stalin) के एक बयान से सनातन धर्म को लेकर बहस शुरू हुई थी। उदयनिधि ने ‘सनातन उन्मूलन सम्मेलन’ में कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।”
हाल ही में सनातन पर बढ़ते विवाद को देखते हुए PM Modi ने इस पर सख्ती से जवाब देने को कहा था। मंत्रियो के साथ हुई बैठक में PM मोदी ने NDA के मंत्रियों से कहा था कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही से (तथ्यों के साथ) जवाब दिया जाए।
Updated on:
08 Sept 2023 08:47 am
Published on:
08 Sept 2023 08:46 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
