
नए पुलिस मुख्यालय के उद्घाटन से ठीक पहले अखिलेश यादव ने दिया ऐसा ऐलान, भाजपा में मचा हड़कंप, खोल दी पुरानी पोल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को नए पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस भवन को सिग्नेचर बिल्डिंग (Signature building) का नाम दिया गया है। यह भवन 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना है। सिग्नेचर बिल्डिंग की गिनती देशभर के पुलिस मुख्यालयों में सबसे शानदार इमारत के रूप में है। 40,178 वर्ग मीटर में तैयार की गई इस इमारत को तैयार करने में 816.31 करोड़ रुपये की लागत आई। नौ मंजिला इस इमारत को चार टॉवर में बांटा गया है। यहां डीजीपी मुख्यालय समेत पुलिस की 18 यूनिट्स बैठेंगी। नए पुलिस मुख्यालय में बड़े आयोजनों के लिए 500 की दर्शक क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। वहीं, पुलिस के इतिहास को संजोने के लिए म्यूजियम बनाया जा रहा है। इमारत में कनेक्टविटी के लिए भूतल पर बीएसएनएल का एक्सचेंज भी बनाया गया है। यह बेहद आकर्षण है।
नए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर रहेगा। जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज, अग्निशमन निदेशालय, यातायात निदेशालय, लाजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध शाखा, एसआइटी, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स के मुख्यालय भी इसी भवन में होंगे। 40178 वर्ग मीटर में फैले पुलिस मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं। यहां पार्किंग के लिए दो हजार से अधिक वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।
वहीं उद्घाटन से पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि लखनऊ में उप्र के जिस अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास सपा काल में हमने किया था, अब उसका उद्घाटन होने जा रहा है. इसके पीछे क़ानून-व्यवस्था को सक्षम बनाने का विचार रहा है। वर्तमान में उप्र जिस आपराधिक-अराजकता के दौर से गुज़र रहा है, आशा है ये भवन उसे सुधारने में सहायक होगा।
Published on:
02 Sept 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
