मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसदों और विधायकों की मन की बात सुन रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं।
लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ अपने घर पर BJP के सांसदों और विधायकों को बुला रहे हैं । उन सभी के मन की बातें CM योगी सुन रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले BJP अपने जन प्रतिनिधियों से खुल कर बातें करना चाहते हैं।
CM योगी आदित्यनाथ से BJP सांसदों और विधायकों ने मन की बातें कही। किसी के पास सुझाव है तो किसी के पास शिकायतें है। BJP नेताओं की एक ही शिकायत है कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं। सत्ता में होने के बाद भी उनको अनदेखा किया जाता है।
“अधिकारी अपने मन से लेते हैं सभी फैसले”
सूत्रों के अनुसार विधायकों ने सीएम योगी से कहा, “सरकार में हमारी कोई पूछ नहीं है। अधिकारी अपने मन से ही सारे फैसले लिया करते हैं। फैसले में विधायकों और सांसदों की चलेगी या नहीं? इस विषय पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने घर पर विधायकों और सांसदों को बुलाना शुरू कर दिया है।”
2024 के लोकसभा चुनाव में BJP के सामने बड़ी चुनौती है। चुनाव से 16 महीने पहले ही पार्टी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। पिछले 2 दिनों से BJP के सांसदों और विधायकों से CM योगी लगातार मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग में अलग-अलग मंडल के नेताओं को बुला रहे हैं।
बैठक का मकसद है 2024 का लोकसभा चुनाव
यूपी में 18 मंडल है जिसमे आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, झांसी, मुरादाबाद, आज़मगढ़ मंडल वाले नेताओं की मीटिंग हो गई है। इन बैठकों में मुख्यमंत्री ऑफिस के सीनियर अधिकारियों को भी बुलाया जाता है। इस बैठक का मकसद सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव है।
सभी विधायकों की अपनी अपनी कहानी है। किसी का डीएम से नहीं बनता तो किसी को एसपी से शिकायत है। कुछ विधायकों ने अपने मन की बात मुख्यमंत्री से की तो कुछ अपनी बात मन में ही रख गए। CM योगी सभी के सुझाव और शिकायतों को ध्यान से सुन रहे हैं। सभी बातों को वहां बैठे अधिकारी नोट कर रहे हैं।