22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के आमेर में गरजे सीएम योेगी, बोले- कांग्रेस देश की समस्या का नाम

25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे लेकर सभी दलों के नेता अपने प्रचार करने में पहुंच रहे हैं। वहीं, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमेर में जनसभा करने पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 20, 2023

 CM Yogi Adityanath said Congress is name of country  problem

राजस्थान के आमेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी।

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल गरम है। सभी राजनीतिक दल के बड़े- बड़े नेता अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के आमेर में जनसभा संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर घेरा।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, देश की समस्या का नाम और भारतीय जनता पार्टी समस्या के समाधान का नाम है। अब आपको फर्क महसूस हो रहा होगा।

यह भी पढ़ें: छुट्टा पशु, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, बोले- इन सबके जिम्मेदार भाजपा

राजस्थान में युवाओं का भविष्य अंधकार में हैं: सीएम योगी
गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह हिंदू विरोधी है। उदयपुर में किस तरीके कन्हैयालाल का गला रेत दिया जाता है। राजस्थान में संतों की हत्या की जा रही है। उनके आश्रमों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, मां बेटियों की इज्जत खतरे में है।

उन्होंने कहा कि गुंडा और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। राजस्थान में युवाओं की मेहनत पर पानी फैलाया जा रहा है। पेपर लीक हो रहे हैं, युवाओं का भविष्य अंधकार में हैं। व्यापारियों की संपत्तियों पर गुंडा तत्व कब्जा कर रहे हैं।

राजस्थान में सियासी पारा गरम
25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। मतदान के दिन जैसे- जैसे करीब आते जा रहे हैं। वैसे- वैसे राजनीतिक सियासी माहौल गरम होता जा रहा है। सभी राजनीतिक दल पूरे जोर से चुनाव प्रचार में जुट हुए हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गरजे सीएम योगी, बोले- कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन बदले में दीं समस्याएं