12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश सरकार का दावा सीवर प्वांइट बनें सेल्फी प्वांइट, नमामि गंगे ने नदियों की संस्कृति को किया पुनर्जीवित

नमामि गंगे योजना: प्रदेश सरकार गंगा के स्वच्छ होने का दावा करने लगी है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि नमामि गंगा योजना के माध्यम से सीवर प्वाइंट अब सेल्फी प्वाइंट बन गए है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Apr 18, 2022

CM Yogi Adityanath Said Now Ganga is clean by Namami Gange Project

CM Yogi Adityanath Said Now Ganga is clean by Namami Gange Project

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई नमामि गंगे योजना ने भारत की नदियों संस्कृति को पुनर्जीवित करने की महत्वपूर्ण योजना बनी। अब प्रदेश के सीवर प्वाइंट सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं। अब गंगा में एक बूंद भी सीवर नहीं गिरता है। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमामि गंगे योजना के अंतर्गत इन कामों का दावा किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 सौ किलोमीटर के अपने लंबे प्रवाह में पांच राज्य में से यूपी में यमुना और गंगा मां का सबसे ज्यादा आशीर्वाद है। मां गंगा से जुड़ी योजनाएं पहले भी बनती थी लेकिन 1986 में गंगा एक्शन प्लान कार्य शुरू भी हुआ। केंद्र व राज्य सरकारों को मिलकर कार्य करना था। इस एक्शन प्लान में बिहार, बंगाल उत्तर प्रदेश तीन राज्य थे।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नमामि गंगे का ये अभियान यूपी में सफल हुआ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा की स्थिति पीड़ादायक थी। इसके जल में जीव नष्ट हो जाते थे। लगातार 100 साल से सीसामऊ से रोज 14 करोड़ लीटर सीवर इसमें गिरता था। लेकिन सरकार ने इस सीवर प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट में बदला। अब एक बूंद भी सीवर गंगा में नहीं गिरता है और जल के साथ जीव भी यहां सुरक्षित हैं। प्रयागराज के 2019 में आयोजित हुए कुंभ की सफलता की कहानी भी स्वच्छता और अविरल निर्मल गंगा की गाथा को कहती है। सरकार ने न सिर्फ गंगा बल्कि 10 सहायक नदियों पर भी ध्यान केंद्रित किया।

यह भी पढ़े - डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र, कोविड के चलते इन तैयारियों से पहुंचे छात्र-छात्राएं

अब गंगाजल आचमन करने योग्य

सीएम के मुताबिक काशी में गंगा निर्मल दिखती है। अब गंगाजल आचमन और पूजा करने योग्य हो गया है। यहां डॉल्फिन भी दिखाई देती है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को ध्यान में रखते हुए नदियों में कचरे के प्रवाह को रोकने का कार्य किया। जिसमें से अब तक 46 में से 25 का काम पूरा हो चुका है, 19 में काम चल रहा है और दो कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़े - अब शादी करना भी हो गया महंगा, घोड़ा बग्घी से लेकर पंडित की दक्षिणा और नाऊ का नेग बढ़ा

जिला और राज्य स्तर गंगा समिति का गठन

योगी ने कहा कि गंगा के उत्थान के साथ हम प्राकृतिक खेती और किसानों की मदद कर रहे हैं। गंगा के दोनों तटों पर बागवानी, गंगा नर्सरी, गंगा घाट, गंगा पार्क स्थापित हो रहे हैं। सर्वाधिक प्रवाह यूपी में होने के कारण सरकार द्वारा दोनों तटों पर वृक्षारोपण, किसानों को फ्री में पौधा और 3 साल की सब्सिडी देने के कार्यक्रम को तेजी से चल रहे हैं। इसे निरंतर युद्ध स्तर पर बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग